क्षेत्रीय
30-Apr-2020

शहर के सरेखा में विगत माह पूर्व सुने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरो ने चोरी कर ११ नग सोने चांदी और ३० हजार रूपए नगदी चुरा लेने की शिकायत भोजराज उइके ने दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने संज्ञान मे लेते हुए मामला दर्ज किया। इसी दौरान ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र मे एक दुकान की चोरी हो गई थी। जिस पर पुलिस ने राहुल पालेवार को गिरफ्तार कर लिया था। जिला न्यायालय के समक्ष डायरी पेश करते हुए राहुल से सरेखा मे हुई चोरी के संबध मेंआरोपी राहुल को रिमांड पर लेकर पूुछताछ की तो उसके द्वारा अल्ला उर्फ रमजान खान सहित एक अन्य का नाम सामने आया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जैसे जैसे सूर्य के तेवर तेज हो रहे है वैसे वैसे गर्मी अपने सबाब पर है। गर्मी के आते ही शहर में पानी के लिए त्राही त्राही मची रहती है। इसी त्राही त्राही से राहत और निजात पाने के लिए गत वर्षो से बालाघाट में ४४ करोड़ रूपए की लागत से नल जल आवर्धन योजना की सौगात मिलकर महाराष्ट्र की जलगांव की कम्पनी को कार्य कराने का जिम्मा सौपा गया था और जगह जगह पानी की टंकियां बनाने के बाद टंकी तैयार हो चुकी। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से नल जल आवर्धन योजना कार्य चलता को सम्पन्न तो कर दिया गया लेकिन अभी भी सरकारी नुमाईंदो मे कार्य बहुत बाकी है। ठेकेदार की लापरवाही की वजह से नल जल आवर्धन योजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिस पर नपा प्रशासन के अधिकारी से लेकर इंजीनियर भी अपनी चुप्पी साधे हुए बैठे दिखाई दे रहे है। विश्व व्यापी कोरोना महामारी की वजह से देश व्यापी लॉक डाउन चल रहा है। फिलहाल संक्रमण के खतरे को रोकने शराब दुकाने भी बंद हैं। लेकिन विभिन्न माध्यमों से चर्चा का बाजार गर्म है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है एउन जिलों में मध्यप्रदेश सरकार ४ मई से शराब दुकानों का संचालन शुरू करना चाहती है। राजस्व अर्जित करने की यह कवायद जिले को खतरे में झोंक सकती है। सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी संक्रमण का खतरा तेजी से बड़ सकता है। इसकी वजह से ग्रीन जोन में आने वाले बालाघाट जिले पर भी संकट आ सकता है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाब कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ कराये गये है। इन कार्यों के प्रारंभ होने से जाबकार्ड धारक ग्रामीणों को रोजगार मिलने लगा है। जिन लोगों के जाब कार्ड नहीं है उनके जाब कार्ड बनाने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है। कटंगी विकासखंड की ग्राम पंचायत कोड़मी में मनरेगा के अंतर्गत मेंड़ बंधान का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इस कार्य के प्रारंभ होने से ग्राम के २५ लोगों को रोजगार मिलने लगा है। प्रताप सिंह पिता नत्थुलाल के खेत में मेंड़ बंधान के इस निर्माण कार्य के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सचिव गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत काम कर रहे सभी मजदूरों को मास्क वितरित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें गमछे से मुंह ढक कर काम करने की सलाह दी गई है। बालाघाट।। आज जिला कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवनी ने जिला कलेक्टर दीपक आर्य से भेंट कर एक शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने शिकायत में लिखा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से शासन द्वारा लॉक डाउन रखा गया है। नियमानुसार अति आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकलने की अनुमती है। परंतु बालाघाट नगर में यह देखा जारहा है कि बालाघाट भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा नगर में संचालित शासकीय राशन दुकानों में जाया जाता है, वहां पर घण्टो बैठा जाता है एवं शासकीय कार्य (राशन वितरण) में हतक्षेप किया जाता है।उल्लेखनीय यह है कि उनके द्वारा इस कार्य को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित भी किया जाता है,साथ ही यह भी कहा जाता है कि बालाघाट विधायक के निर्देश पर यह भाजपा कार्यकर्ता शासकीय कार्य स्थल पर रहते है।ज्ञात हो कि देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली शसक्त है एवं वर्तमान आपदा के समय मे प्रशासन मुस्तैद है। ऐसी स्थित में एक राजनैतिक दल भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा शासकीय परिसर में शासकीय कार्य मे हस्तक्षेप करना गैरकानूनी है। बबालाघाट नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवनी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन भाजपा के पदाधिकारियों के राशन दुकानों में बैठने से इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि वे इस आपदा के समय भी राजनीतिक दल भाजपा का प्रचार कर रहे है साथ ही उन क्षेत्रों में अपने दल से जुड़े हुए लोगो को लाभान्वित कर शासकीय प्रक्रिया को ध्वस्त करने का कार्य कर रहे है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भी ज्ञात हुआ है कि बालाघाट विधायक द्वारा राशन दुकान संचालकों पर यह दबाव बनाया जारहा है कि वे पहले भाजपा से जुड़े लोगों को राशन वितरित करें एवं ज्यादा मात्रा में वितरित करें और उसके बाद अन्य नागरिकों को वितरित करें और इसी देखरेख के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को राशन दुकानों पर बैठकर निगरानी और हस्तक्षेप कराया जारहा है। दोनों कांग्रेस पदाधिकारी ने मांग की है कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गैर आवश्यक लोगो को (विशेषकर राजनीतिक दल के पदाधिकारियों) राशन दुकानों के परिसर में घुसने से रोका जाए एवं ऐसा करने वालो पर कार्यवाही की जाए।


खबरें और भी हैं