1 मुख्यमंत्री कमलनाथ के 25 अक्टूबर से छिंदवाड़ा के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री द्वारा कई स्थानों में भ्रमण के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया जाना है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री के ओसडी संजय श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंशाक गर्ग, एसडीएम अतुल सिंह, निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले सहित कई अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की चर्चा की। मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे स्टेशन के भ्रमण के बाद सिमरिया हनुमान मंदिर भी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । बताया गया है कि हनुमान मंदिर सिमरिया में 25, 26 एवं 27 को लेजर लाईट शो और भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम होगा । 2 जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज पूर्व विधायक दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई । बैठक में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, एसई जल संसाधन विभाग, एसई बिजली विभाग, उप संचालक कृषि व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे । बैठक में खरीफ वर्ष 2019 की समीक्षा एवं रबी फसलों के लिये वास्तविक जल भराव की स्थिति के अनुसार रबी सिंचाई का लक्ष्य आदि के संबंध में चर्चा की गई श्री सक्सेना ने कहा कि रबी के लिये दिसंबर से 20 मार्च तक हर किसान को गेहूं के लिये पानी सुनिश्चित किया जाये । सभी नहरों की साफ-सफाई व सही तरीके से मरम्मत हो । 3 ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने ई नगर पालिक बनने के बाद नगर निगम द्वारा चलाया गया जागरूक्ता अभियान केवल द्वार द्वार दस्तक देने तक ही सीमित होकर रह गया है। नगर निगम में आज भी लाइन प्रथा जस की तस बनी हुई है। इसका नजारा नगर निगम में होने वाले जलकर भुगतान केंद्र में देखा जा रहा है जहां दो काऊंटरों से भुगतान हो रहे है। खास बात तो यह है कि इन काऊंटरों पर उन्हें कतार में नहीं खड़ा होना पडता है जिनकी कर्मचारियों से जान पहचान है। इस मामले में कतार में लगे लोगों द्वारा आवाज तो उठाई जाती है लेकिन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न किए जाने से कर्मचारियों के हौसले भी बुलंद है। 4 अनुविभागीय अधिकारी सीपी पटेल द्वारा प्राथमिक माध्यमिक आंगनवाड़ी शालाओं का निरीक्षण किया जिसमें ग्राम मोरडोंगरी कि शाला में बेसिक शिक्षा लचर दिखाई दी ग्राम भूली की शाला में एसडीएम द्वारा स्वयं शिक्षक बनकर बच्चों को कई जानकारियां प्रदान की ग्राम भुयारी बेलगांव सावजपानी और सिवनी ग्रामों में भी शालाओं का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन में सुधार का निर्देश दिया साफ सफाई की व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया शिक्षकों की उपस्थिति समय पर होने का निर्देश भी जारी किया गया बच्चों का शैक्षणिक स्तर आधारहीन एवं गुणवत्ता हीन होने से बीएमओ व बीआरसी को सुधार करने के निर्देश दिए गए आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों से कम उपस्थिति होने पर फटकार लगाई वह महिला बाल विकास विभाग को उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए 5 बुधवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन ब्रांच छिंदवाड़ा द्वारा एआईआरएफ के नेतृत्व में रेलवे के सभी जोनों में रेलवे के निजीकरण एवं निगमीकरण का कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है इसी क्रम में क्रम में श्रमिक ब्रांच छिंदवाड़ा द्वारा भी प्लेटफार्म में रैली निकालकर विरोध किया गया जिसमें मुख्य रूप से माखन सिंह, एके सिन्हा एसके गुप्ता, महेश तिवारी सुरेंद्र पाली, मोहन पी, जागेंद्र सोलंकी, पुरषोत्तम गौहर सुरेश अहिरवार, अनिल कुंभल कर, दिलीप टेकन कर, महेंद्र कोला रे, सुनील कोल्हे, नितिन वानखेडे, एमके मेश्राम, मिथिलेश कहार,रोहित यादव, रोहित ,भूषण सहारे ,भोला साहू, जमुना ऊइके , सरमन डेहरिया सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। 6 मप्रराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मप्र उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विजय सिंह कावछा के निर्देशन में बुधवार को स्थानीय बाजार में पर्यावरण पर प्लास्टिक उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को सचेत करने के लिए बैनर लगाकर तथा पम्पलेट बांटकर जागरूकता अभियान चलाया गया। 7 दशहरा में बंद रही पांच दिन और अब दीवाली में भी 6 दिन नहीं होगा कुसमेली मंडी में काम काज। जी हां। कृषि उपज मंडी इस पूरे महीने करीब 15 दिन ही संचालित हुई। शेष दिवस काम काज होने की जगह छुट्टियां ही रहीं। दरअसल, दशहरा में 5 अक्टूबर से ९अक्टूबर तक अवकाश के बाद अब दीवाली में भी 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा। शेष अन्य शनिवार एवं रविवार में अवकाश रहता ही है। बता दें कि दीपावली के बाद मक्के की आवक हो सकती है। जिसके लिए व्यापारियों द्वारा दूज मुहूर्त की खरीदी 30अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 से 12 बजे की जाएगी।