राष्ट्रीय
26-Oct-2020

1 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एक्ट्रेस कंगना रनोट के बीच जुबानी जंग जारी है। उद्धव ने रविवार को दशहरा रैली के संबोधन में कंगना का नाम लिए बिना कहा था कि आप यहां रोजगार के लिए आते हैं और मुंबई को बदनाम करते हैं। जिन लोगों को अपने राज्य में ठीक से खाना नहीं मिलता है, वे यहां आते हैं। इस पर कंगना ने सोमवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे शर्म करो, आप कुर्सी के लायक नहीं हैं। 2 अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले हफ्ते कोरोना के इलाज के लिए पहली दवा के तौर पर रेमडेसिविर को मंजूरी दे दी है। यह दवा शरीर में वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए डिजाइन की गई है। अब यह पहली दवा है जिसे थ्क्। ने इस इंफेक्शन का इलाज करने के लिए मंजूरी दी है। 3 महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। चार दिन पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में उनके पॉजिटिव होने की आशंका जताई गई थी। तब वे होम आइसोलेशन में थे। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी । 4 कोरोना के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं। रविवार को 45 हजार 590 नए केस आए और 460 संक्रमितों की मौत हो गई। मौत का यह आंकड़ा बीते 112 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 5 जुलाई को 421 केस आए थे। रविवार को 58 हजार 930 मरीज ठीक हुए। इससे एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13 हजार 821 की कमी आई। 5 पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदाओं का कहर भी लगातार जारी है। ताजा मामला है हिमाचल प्रदेश का, जहां दो दिन में दूसरी बार धरती हिली है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर भूकंप के झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। गनीमत ये है कि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 6 बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ज्वॉइन कर लिया. इस मौके पर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को किया घायल वो है पायल.गौरतलब है कि पिछले दिनों ही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पायल घोष से मुलाकात की थी. उन्होंने पायल को भरोसा दिया था कि उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- न्याय दिलाने की लड़ाई मे आरपीआय सदा साथ देगी! हम आपके साथ खड़े हैं. 7 बिहार में आज पहले चरण के चुनाव का प्रचार थम गया. 28 अक्टूबर को बिहार के 16 जिलों में 71 सीटों पर मतदान होगा. आखिरी दिन चुनाव प्रचार का भी जोर दिखा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने औरंगाबाद में रैली की. नड्डा ने अपनी रैली में बिजली के साथ विकास के दूसरे काम भी गिनाए. 8 भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए श्मेरी सहेलीश् अभियान की शुरुआत की है. इसके लिए रेलवे पुलिस बल की महिला विंग को तैयार किया गया है, जो ट्रेनों में महिलाओं का हाल-चाल पूछने के साथ सुरक्षा प्रदान करेंगी. इससे यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में भी कमी आएगी. 9 सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लंबा वक्त बीत चुका है हालांकि इस केस का अभी तक कोई निष्कर्ष निकलकर सामने नहीं आया है। जिस तरह से ये केस ठंडे बस्ते में चला गया है वैसे ही एनसीबी की धर पकड़ भी अलग तरह से चल रही है। कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से पूछताछ के बाद अब एनसीबी आए दिन किसी ना किसी को पकड़ती रहती है। हाल ही में खबर है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 ड्रग पैडलर्स और एक टीवी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। दरअसल, एनसीबी ने टीवी एक्ट्रेस को छापेमारी के दौरान पकड़ा है। 10 पाकिस्तान में कई मुश्किलों से घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकप्रियता बनाए रखने के लिए अब इस्लामोफोबिया का सहारा लिया है। उन्होंने इस्लाम के प्रति नफरत को मुद्दा बनाकर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को एक चिट्‌ठी लिखी है। इसमें उन्होंने फेसबुक से इस्लामोफोबिया से जुड़ी पोस्ट हटाने की मांग की है।


खबरें और भी हैं