क्षेत्रीय
03-Mar-2023

बुरहानपुर जिले में आदिवासी वन अतिक्रमणकारियों का आतंक अब जंगलों से उठकर शहर तक पहुंच चुका है अतिक्रमण के एक मामले में वन विभाग के द्वारा दो महिला और दो पुरुष को पकड़ वन डिपो लाकर उनसे पूछताछ की जा रही थी तभी उनके 30 से अधिक साथियों ने वहां पहुंचकर कार्यालय में भारी हंगामा और तोड़फोड़ कर तथा वन कर्मियों के साथ मारपीट कर बंद कमरे का दरवाजा तोड चारों साथियों को लेकर फरार हो गए इस संबंध में डीएफओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ठाठर ब्लडी वन प्लांटेशन में दो महिला और पुरुष के द्वारा नर्सरी को नष्ट किए जाने की सूचना पर वन अमले के द्वारा उन्हें पकड़ कर वन डिपो लाया गया था जहां उनसे पूछताछ की जा रही थी तभी उनके साथियों ने डिपो पर हमला कर उन्हें छुड़ा कर ले गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर 35 से अधिक वन अतिक्रमणकारियों को रास्ते में ही दबोच लिया


खबरें और भी हैं