क्षेत्रीय
21-Jan-2020

1 मुख्यमंत्री कमल नाथ के महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ के अंतर्गत आज विकासखंड तामिया के ग्राम देलाखारी में शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जहां क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके, जनपद पंचायत अध्यक्ष उजरसिंह, जमील खान व अन्य जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, वहीं जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश, एसडीएम. रोशन राय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सी.एल.अहिरवार सहित सभी जिला और जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित थे। 2 जिले में रहने वाले सेना के जवान की दो साल की बेटी घर में खेलते समय गर्म पानी से झुलस गई. जिसे गंभीर हालत में नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया में लगी तो विधायक सुनील उईके बच्ची और परिजनों से मुलाकात करने अस्पताल पहुच गए वहीं अस्पताल में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा कर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की । साथ ही डॉक्टरों को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं विधायक सुनील उईके ने पीड़ित मुलाकात की. 3 स्वच्छता कप 2020 के दसवें दिन भी तीन मैच खेले गए। जागरूक गुलाबरा मंच के द्वारा आयोजित किए जा रहे टेनिस क्रिकेट मैच में सुबह राजस्थान मार्बल एवं वंदे मातरम उमरानाला दोपहर को रियल स्टेट एवं सिम्स मेडिकल ११ और तीन बजे बालाजी छिंदवाड़ा एवं होमगार्ड ११ के बीच मैच खेले गए। जिसमें राजस्थान मार्बल, रियल स्टेट एवं होमगार्ड 11 ने मैच जीत लिया। बता दें कि अब क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं जिसमें निर्णय होने के बाद सेमी फाइनल मैच होंगे। फाइनल मैच २६ जनवरी को खेला जाएगा। 4 दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में हम्माल लखन की मौत के बाद भी मंडी की हालत में सुधार नहीं आया। प्रबंधन अब भी खाली वाहनोंको बाहर निकाल पाने में नाकाम हो रहा है। मंगलवार को किसानों का अनाज लेकर पहुचने वाले आधा दर्जन से अधिक वाहन ढलान वाली सड़क में ही खाली होकर खड़े रहे। लेकिन इन्हे बाहर करने में किसी ने जहमत नहीं उठाई। जबकि खाली वाहनों को बाहर किया जाना चाहिए। 5 सोनपुर पीएम आवास से जोड़कर इमलीखेड़ा तक बनी हुई सड़क को पांच महीने का समय भी नहीं हुआ और सड़क उखड़ गई। इस सड़क का अक्टूबर माह में ही लोकार्पण हुआ था। डामर से बनाई गई यह सड़क सोनपुर से सिवनी बाईपास-नागपुर रोड को जोड़ती है। जिसके कारण ४०-४२ टन वजन के डंफर भी निकलते हैं। दो किमी की इस सड़क में देा स्थानों में डेमेज आ गया है। जिसे अभीतक सड़क बनाने वाली कंपनी ने भी ध्यान नहीं दिया। और न ही भारी वाहनों को रोकने की कार्रवाई की जा रही है। 6 शहर के अभिषेक हुंडई शोरूम में हर आम और खास की पसंद का ध्यान रखते हुए हुंडई की नई गाड़ी औरा लांच हुई। औरा को जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने लांच किया। इस दौरान अभिषेक हुंडई के संचालक अभिषेक पाटनी एवं सीएसपी अशोक तिवारी मौजूद रहे।बता दें कि औरा बेहद कम बजट में लोगों को लुभाने वाले कार है जो बेहद आकर्षक होने के साथ साथ जबर्दस्त फीचर से लैस है। 7 जुन्नारदेव क्षैत्र के अंतर्गत दातलावादी में बंदरों के उत्पात से ग्राम वासियों की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही है। शिकायत के बावजूद जुन्नारदेव वन विभाग भी बंदरों के उत्पात को लेकर कोई योजना नहीं बना रहा है। जिसके चलते बंदरों का उत्पात और बढ़ गया है। आए दिन किसी न किसी के घर में छत को छतिग्रस्त कर दे रहे हैं । जिसका खामियाजा ग्रामवासी भुगत रहे हैं ।बंदरों को भगाने के लिए ग्रामवासी कई प्रयास विफल हो रहे है जबकी किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा होने लगा। 8 नगर निगम फायर सुरक्षा अमले द्वारा स्थानीय स्कूल श्रीनाथ उ.मा.वि.छिंदवाड़ा में छात्रों,षिक्षकों व कर्मचारियों के बीच अग्नि सुरक्षा जागरूकता निर्मित करने के उदेष्य से फायर बिग्रेड द्वारा अग्नि सुरक्षा ओर निकासी ड्रिल आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं को आग लगने के कारणों एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें अग्नि शमन यंत्रों उनके उपयोग करने के तरीकों एवं वाटर सकशन पाईप व वाटर स्प्रे का डिमांस्ट्रेषन दिया गया एवं इस संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रष्नों के जवाब दिये गये । ड्रिल के दौरान स्कूल के प्राचार्य श्री प्रमोद शर्मा अन्य षिक्षक कर्मचारीगण सहित 450 से अधिक छात्र-छात्राऐं तथा नगर निगम से उपयंत्री स्मिता, संजय पाठक और पवन सोनी उपस्थित रहे ।


खबरें और भी हैं