पेरू में टूटा मौत का रिकॉर्ड, एक लाख में गई 500 ज्यादा लोगों की जान लीमा. पेरू (Peru) ने कहा है कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बहुत अधिक है. पिछले वर्ष देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से यहां पर अब तक 1,80,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. ये दुनि्या में सबसे ज्यादा मौत की दर है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अब मौत की दर के मामले में पेरू पहले नंबर पर पहुंच गया है. यहां हर एक लाख लोगों पर 500 से ज्यादा लोगों की जान गई है एक्टिव केस में 18 लाख से ज्यादा की कमी देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। बीते दिन देश में एक लाख 26 हजार 649 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 2 लाख 54 हजार 879 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी। नए संक्रमितों का आंकड़ा बीते 55 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 1 लाख 26 हजार 276 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हुई थी। रामदेव के बयानों के विरोध मे 'ब्लैक डे' मना रहे हैं डॉक्टर बाबा रामदेव की एलोपैथी पर कथित टिप्पणी के विरोध में देश भर के डॉक्टर आज ब्लैक डे' मना रहे हैं, जिसमें उन्होंने आधुनिक चिकित्सा उपचार को 'बेकार' कहा था. विभिन्न चिकित्सा संघों ने रामदेव की कथित 'असंवेदनशील और अपमानजनक' टिप्पणियों के लिए 'बिना शर्त खुली सार्वजनिक माफी' की मांग की है. रामदेव ने कथित तौर पर कहा था कि कोरोना संक्रमण से ज्यादा आधुनिक मेडिसिन के चलते कोविड से लोगों की मौत हुई. TMC में घर वापसी जारी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब तृणमूल कांग्रेस में बागियों के लौटने का क्रम शुरू किया हो गया है. सोनाली गुहा और सरला मुर्मू के बाद टीएमसी बागी दीपेंदू बिस्वास (Dipendu Biswas) ने भी घर वापसी की गुहार लगाई है. बिस्वास ने कहा है कि भाजपा में शामिल होना 'बुरा' फैसला था. 24 जुलाई से 15 अगस्त के बीच हो सकता है CBSE 12वीं का एग्जाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं की परीक्षा टालने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 3 जून को सुनवाई करेगा। केंद्र ने भी परीक्षा पर फैसले के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है। पर, ये परीक्षाएं कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इंतजार है तो बस प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की हरी झंडी मिलने का। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ये परीक्षाएं 24 जुलाई से 15 अगस्त के बीच कराए जाने की योजना है