1#भारत और #चीन के बीच #तनाव बढ़ता ही जा रहा है. #गलवान #घाटी में हुई #हिंसक झड़क के बाद चीन के प्रति #भारत में लोग #आक्रोशित हैं. वहीं अब #दिल्ली के #होटल और गेस्ट हाउस में #चीनी #नागरिकों को नहीं ठहरने दिए जाने पर #फैसला लिया गया. 2#नेशनल #पीपुल्स #पार्टी के अध्यक्ष और #मेघालय के #मुख्यमंत्री #कोनराड #संगमा ने बुधवार को #गृह #मंत्री #अमित #शाह से #मुलाकात की. जिसके बाद #मणिपुर में अपनी #सरकार को #स्थिर रखने के लिए #बीजेपी ने एक बार फिर #क्षेत्रीय #दल का #समर्थन हासिल कर लिया. 3#उत्तरी #कश्मीर के #बारामूला जिले के #सोपोर में #सुरक्षाबलों को गुरुवार सुबह बड़ी #कामयाबी मिली. #सुरक्षाबलों ने एक #मुठभेड़ दो #आतंकियों को मार गिराया. 4#देश में #कोरोना की #मरीजों की संख्या में #बढ़ोतरी का #सिलसिला जारी है. पिछले #24 #घंटे में करीब #17 #हजार #केस सामने आए. एक #दिन में यह अभी तक का सबसे #ज्यादा #आंकड़ा है. पिछले #24 घंटे में #418 लोगों की #मौत हुई है. 5#आपातकाल के #ऐलान की #45वीं #बरसी पर #केंद्रीय #गृह #मंत्री #अमित #शाह ने #कांग्रेस पर #निशाना साधा है. #आपातकाल के लिए #कांग्रेस को #कोसते हुए #अमित #शाह ने कहा कि #कांग्रेस में #लोकतंत्र #बहाल नहीं हो पाया है. 6#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी की #अगुवाई में #बुधवार को #कैबिनेट #बैठक हुई. इस #बैठक में #मोदी #सरकार ने कई #ऐतिहासिक #निर्णय लिए हैं. #कैबिनेट #बैठक में #आर्थिक #विकास को #गति देने, #किसानों, #गांवों और #छोटे #व्यवसायों को #बढ़ावा देने पर #जोर रहा. 7#कोरोना #संकट के चलते #सीबीएसई की #10वीं और #12वीं कक्षा की #बोर्ड की बची हुई #परीक्षाओं को #रद्द करने की #मांग वाली #याचिका पर #सुप्रीम #कोर्ट गुरुवार को #आदेश जारी करेगा. 8#असम में #बाढ़ के कहर से #हजारों की संख्या में #लोग सड़क पर आने को #मजबूर हो गए हैं. करीब एक हफ्ते से लगातार हो रही #भारी #बारिश के कारण यहां #स्थिति काफी #गंभीर बनी हुई है और अब तक #38,000 #लोग इससे #प्रभावित हुए हैं. 9#विश्व #स्वास्थ्य #संगठन के महानिदेशक #टेड्रोस #अधनोम #घेब्रेसियस ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि #दुनिया भर में #कोरोना #वायरस के मामले जो #फिलहाल करीब #9.3 #मिलियन हैं, वो अगले #सप्ताह तक #10 मिलियन यानी #1 करोड़ तक पहुंच जाएंगे. 10#पेरिस के #एफिल #टॉवर का लोग फिर से #दीदार कर सकेंगे. इसे 25 जून यानी #आज से #खोलने की तैयारी है. #कोरोना #वायरस के #संक्रमण को देखते हुए #एफिल #टॉवर को #बंद किया गया था.