राष्ट्रीय
26-Sep-2020

1 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के आठ महीने बाद जेपी नड्डा ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शनिवार को ऐलान किया। नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महिलाओं और युवाओं को अवसर दिया गया है। डॉ. रमन सिंह, अन्नपूर्णा देवी, मुकुल रॉय, जय पांडया पार्टी उपाध्यक्ष बनाए गए। कैलाश विजयवर्गीय महासचिव पद पर बरकरार रखे गए। तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया।पार्टी ने राम माधव, मुरलीधर राव और अनिल जैन को महासचिव पद से हटा दिया गया है। खबर है कि इन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी। 2 सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी पेशी हुई। दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में साढ़े पांच घंटे पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने ड्रग्स चैट की बात कबूल की है। उधर, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बलार्ड एस्टेट स्थित ऑफिस में सवाल-जवाब चल रहे हैं। 3 एनसीबी धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद को पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक क्षितिज रवि प्रसाद के घर पर छापे के दौरान गांजा मिला था। बता दें कि गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पैडलर अनुज केशवानी ने क्षितिज प्रसाद के नाम का खुलासा किया था। उन पर ड्रग पेडलर से ड्रग्स खरीदने का आरोप है। शुक्रवार को एनसीबी ने अनुभव चोपड़ा से भी पूछताछ की थी। हाल ही में कुछ फोटोज सामने आए थे, जिनमें धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद और असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा एक ड्रग पेडलर के साथ खड़े दिख रहे थे। 4 देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़े अब कुछ राहत दे रहे हैं। बीते आठ में से सात दिनों में नए संक्रमितों से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। शुक्रवार को भी 85 हजार 465 संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 93 हजार 166 ठीक हो गए। इससे एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। 14 दिन पहले 12 सितंबर को 9.73 लाख एक्टिव केस थे, जबकि 25 सितंबर को यह 9.61 लाख हो गए। 5 कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर देश भर में कृषि कानून को लेकर हो रहे आंदोलन में किसानों के पक्ष में बोले हैं। शनिवार को एक ट्वीट में उन्‍होंने सीधे मोदी को संबोधित करते हुए उनसे किसानों की मांगें सुनने की अपील की है। इससे पहले भी राहुल किसानों के समर्थन में ट्वीट करते रहे हैं। 6 केंद्र सरकार 2021 में होने वाले हज के लिए श्रद्धालुओं से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल भारत से कोई भी श्रद्धालु हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं जा पाया था। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, हम अक्तूबर-नवंबर से हज 2021 के लिए आवेदन जमा करने सहित प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। हम सऊदी अरब के दिशानिर्देशों का इंतजार करेंगे और उम्मीद करेंगे कि तीर्थ यात्रा हो। 7 बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शनिवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री संग उनकी मुलाकात पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में हुई। माना जा रहा है कि पूर्व डीजीपी ने राजनीति में प्रवेश को लेकर भले ही भूमिका बनाई थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो रहा है कि वह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। सीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा, मैं यहां सीएम नीतीश कुमार से मिलने और उन्हें धन्यवाद देने के लिए आया था क्योंकि उन्होंने मुझे डीजीपी के रूप में अपने कर्तव्यों की सेवा करने की पूरी आजादी दी। मैंने अभी तक चुनाव लड़ने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। 8 बिहार चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है लेकिन शिवसेना सांसद संजय राउत ने चुनाव को लेकर बिहार सरकार पर कटाक्ष किया है। संजय राउत का कहना है कि अगर मुद्दों की कमी पड़ रही हो तो वो मुंबई से मुद्दों को पार्सल करा सकते हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में सुशांत की मौत के मामले को बिहार पार्सल करने की बात कही है। संजय राउत ने कहा कि बिहार में चुनाव विकास, कानून व्यवस्था और सुशासन पर लड़ा जाना चाहिए लेकिन अगर ये मुद्दे बिहार में समाप्त हो गए हैं तो मुंबई से मुद्दों को पार्सल करके भेजा जा सकता है। दरअसल, संजय राउत का मतलब सुशांत सिंह मामले से है। 9 अयोध्या की श्रीराम जन्मभूमि के बाद अब मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला भी अदालत पहुंच गया है। श्रीकृष्ण विराजमान नाम से मथुरा की अदालत में एक याचिका दायर कर 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक मांगा गया है, इसके साथ ही शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की गई है। वकील विष्णु शंकर जैन ने ‘भगवान श्रीकृष्ण विराजमान’ और ‘स्थान श्रीकृष्ण जन्मभूमि’ के नाम से मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका के जरिए 13.37 एकड़ की श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दावा करते हुए मालिकाना हक मांगा है। 10 राजस्थान के डूंगरपुर में टीचर भर्ती में अनारक्षित पदों को आरक्षित करने की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन जारी है। 40 घंटे से उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे के 10 किमी इलाके में तनाव बना हुआ है। उपद्रवी हाईवे और आसपास की पहाडियों पर डटे हैं। शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर हाईवे पर बनी होटलों और दुकानों में तोडफोड़-लूटपाट की। 30 वाहनों में आग लगा दी। अब तक 700 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। 11 लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी ने बीजेपी पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सीबीआई जांच के लिए कवायद करने वाले बिहार के डीजीपी को अब वहां की सत्ताधारी पार्टी आगामी चुनाव में टिकट देने जा रही है। अभी तक किसी को नहीं पता कि मामले में सीबीआई को अब तक आखिर मिला क्या है।


खबरें और भी हैं