आपने अगर होम लोन लिया हुआ है और आपको पैसों की जरूरत पड़ गई है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आपके पास एक बेहतर विकल्प मौजूद है. होम लोन पर टॉपअप लेने पर पर्सनल लोन के तुलना में कम ब्याज चुकाना पड़ता है. पर्सनल लोन लगभग 11ः सालाना दर पर मिलता है जबकि होम लोन टॉपअप आपको करीब 9ः सालाना ब्याज दर पर ही मिल जाएगा. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी की है। आज 5 दिसंबर को डीजल की कीमत में 25 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 27 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 73.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को भी डीजल की कीमत में 25 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी। 20 नवंबर से आज तक 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को विदेश में पहला झटका लगा है। सात समुंदर पार फ्रांस में प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत 1.6 मिलियन यूरो (14 करोड़ रुपए) बताई जा रही है। फ्रांस में एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इसे जब्त किया गया है। जांच में खुलासा हुआ था कि संपत्ति के निर्माण के लिए किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से एक बड़ी रकम विदेश भेजी गई थी। जब्त प्रॉपर्टी फ्रांस के 32 एवेन्यू एफओसीएच में है। हालांकि, किंग फिशर काफी पहले बंद हो चुकी है। ईडी ने कहा कि फ्रांसीसी अधिकारियों के कहने पर यह कार्रवाई की गई है। बैंकों का कुल कर्ज 20 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में 5.82 फीसदी बढ़कर 104.34 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह बात भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में कही गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बैंकों का कुल डिपॉजिट इस दौरान 10.89 फीसदी बढ़कर 143.71 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले यानी 22 नवंबर 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कुल कर्ज 98.60 लाख करोड़ रुपए और कुल डिपॉजिट 129.58 लाख करोड़ रुपए था। कोरोना संकट के बाद देश के इंफॉर्मल सेक्टर्स के कामगारों की पगार में 22.6 फीसदी की गिरावट आई है। यह बात अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की एक ताजा रिपोर्ट में कही गई। रिपोर्ट के मुताबिक देश के फॉर्मल सेक्टर्स के कामगारों के वेतन में औसत 3.6 फीसदी की गिरावट आई है। रीयल वेज ग्रोथ के मामले में भारत एशिया प्रशांत के सबसे कम ग्रोथ वाले देशों में शामिल है। ग्लोबल वेज रिपोर्ट 2020-21रू वेजेज एंड मिनिमम वेजेज इन द टाइम ऑफ कोविड-19 के मुताबिक भारत का रियल वेज ग्रोथ पाकिस्तान, श्रीलंका और वियतनाम से भी कम रहा। दुनियाभर में कई देशों और क्षेत्रों की सरकारों ने 2020 में न्यूनतम वेतन वृद्धि की घोषणाओं को या तो स्थगित कर दिया या वापस ले लिया। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में एविएशन इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे भारत भी अछूता नहीं रहा। रेटिंग एजेंसी ने भारत की एविएशन इंडस्ट्री से संबंधित एक रिसर्च रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि चालू वित्त वर्ष में देश की एविएशन इंडस्ट्री का घाटा 21 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कहा कि नवंबर में क्रूड स्टील आउटपुट में 7 फीसदी की ग्रोथ रही है। इस महीने में कुल 1.417 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ है। नवंबर 2019 में कंपनी का क्रूड स्टील उत्पादन 1.328 मिलियन टन रहा था। लगातार प्रयासों का नतीजा नवंबर के प्रदर्शन में दिखा है।