क्षेत्रीय
प्रदेश के 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया । इन सभी सीटों पर मंगलवार 3 नवंबर को मतदान होगा । चुनाव प्रचार कर भोपाल वापस लौटे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि 28 सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीत रही है । क्योंकि प्रदेश की जनता को यह बात समझ आ गई है कि भाजपा ने विधायकों को खरीदा था और पैसे देकर कमलनाथ सरकार को गिराया था । वहीं चुनाव प्रचार के दौरान जनता कमलनाथ जी को सुनने भी आया करती थी ।