लुका-छिपी-2 फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा अली खान को बाइक पर घुमाने वाली फोटो के वायरल होते ही विक्की कौशल पर इंदौर में FIR दर्ज हो गई थी। विक्की जिस बाइक को इंदौर की सड़कों पर चला रहे थे उसके मालिक ने ही यह शिकायत दर्ज करवाई थी। अब इस मामले में एक्टर विक्की को क्लीन चिट मिल गई है। दरअसल सारा कन्फ्यूजन एक बोल्ट की वजह से हुआ था। बोल्ट लगने से 1 का अंक 4 की तरह दिखाई दे रहा था। जावेद अख्तर का पीएम मोदी से सवाल जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया है- सौ महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी हो रही है, तथाकथित धर्म संसद सेना और पुलिस को लगभग 200 मिलियन भारतीयों के नरसंहार की सलाह दे रही है। मैं हर एक की चुप्पी, खास तौर पर प्रधान मंत्री की चुप्पी से हैरान हूं। क्या यही है सब का साथ है? इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी नजर आएंगी और उनके साथ भी कपिल शर्मा फ्लर्ट करते हुए दिखाई देंगे। एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी के साथ मिक्का सिंह, तोशी साबरी और शरीब साबरी शानदार एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सभी यहां पर अपने सॉन्ग ‘पनघट’ का प्रमोशन करने आए हैं।