6 राज्यों में कोरोना 'विस्फोट' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पांच राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोविड-19 के प्रतिदिन मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 59,118 नए मामले सामने आये हैं. फरवरी के मध्य में कोविड-19 के मामले काफी कम हो गये थे, लेकिन इसके बाद उपराचाराधीन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या करीब साढ़े तीन महीने बाद चार लाख के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में लग सकता है सख्त लॉकडाउन ! महाराष्ट्र में कोरोना के रोज मिल रहे नए मामले डराने लगे हैं। राज्य में पिछले एक हफ्ते से 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यह देश में सबसे ज्यादा है। वहीं, मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे प्रमुख शहरों में भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि हालात बिगड़ रहे हैं, लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें सख्त लॉकडाउन पर विचार करना होगा। हरियाणा निकिता तोमर हत्याकांड में उम्रकैद हरियाणा के फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने शाम करीब चार बजे दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान को उम्रकैद और 20-20 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। मोदी का बांग्लादेश दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 2 दिन के दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे। यहां वे ढाका के नेशनल परेड स्क्वॉयर में हो रहे नेशनल डे प्रोग्राम में शामिल हुए हैं। उनके साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद हैं। इससे पहले उन्होंने ढाका में लिबरेशन वॉर फाइटर मुक्तियोद्धओं से भी मुलाकात की। मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले। आंदोलन में जेल गया था - प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी जिंदगी के पहले आंदोलनों में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम भी शामिल था. उन्होंने कहा कि मैं युवा था और तब बांग्लादेश मुक्ति संग्राम से जुड़े एक आंदोलन का हिस्सा बना था. इसके लिए जेल भी गया था. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए तड़प भारत में भी थी. पाकिस्तान की सेना ने जो अत्याचार किया वह तस्वीर विचलित करने वाला था. उसने कई दिन तक सोने नहीं दिया. 5 दिन में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े भारत में तेजी से कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। पिछले 5 दिनों में एक्टिव केस में एक लाख का इजाफा हुआ है। देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद से यह एक्टिव केस आंकड़े में सबसे बड़ी उछाल है। कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया : अमित शाह असम में एक चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने लंबे समय तक घुसपैठ (Infiltration) को बढ़ावा दिया अब सिर्फ बीजेपी ही इसे रोक सकती है. उन्होंने कहा-अगर असम में बदरुद्दीन अजमल की सरकार बन गई तो क्या फिर घुसपैठ को रोका जा सकता है? सिर्फ बीजेपी सरकार ही घुसपैठ रोक सकती है. शाह ने असम के कामरूप इलाके में एक चुनावी सभा के दौरान ये बातें कही हैं. दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी शेयर बाजार में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को अच्छी खरीदारी रही। BSE सेंसेक्स 568 अंकों की बढ़त के साथ 49,008.50 पर बंद हुआ है। इंडेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में बढ़त रही, जिसमें सबसे ज्यादा बजाज फिनसर्व का शेयर 4.4% बढ़ा।