फसलों को जला देंगे किसान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने फिर कहा कि केंद्र किसान आंदोलन को लेकर किसी भी गलतफहमी न रहे। हरियाणा के खरक पूनिया में आयोजित महापंचायत में टिकैत ने कहा कि 'सरकार को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि किसान अपनी फसल की कटाई के लिए वापस लौट जाएंगे. यदि इसके लिए जोर दिया गया तो वे अपनी फसल को जला देंगे.'' क्रिस मॉरिस IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए नीलामी चेन्नई में जारी है। 292 शॉर्टलिस्टेड प्लेयर्स में से 61 के लिए बोली लगाई जा रही है। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा। वे लीग के इतिहास के नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। शिक्षक भर्ती परीक्षा में जातिगत प्रश्न पूछने पर दर्ज होगी FIR दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में दो बार जातिगत प्रश्न पूछने के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। निर्देश दिया है कि इस अधिनियम में सक्षम अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जाए। उसकी मासिक रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश की जाए। हम यहां परिवर्तन के लिए आए हैं - अमित शाह 2 दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साउथ 24 परगना जिले के नामखाना में सभा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से CM ममता बनर्जी की सरकार उखाड़ फेंकने और भाजपा को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि हम बंगाल में परिवर्तन के लिए आए हैं। रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की साजिश की जांच बंद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व चीफ जस्टिस ( CJI) रंजन गोगोई के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न और शीर्ष अदालत के बेंचों के 'फिक्सिंग' जैसे मामलों में फंसाने की 'बड़ी साजिश' की स्वत: संज्ञान से शुरू की गई जांच को बंद करने का फैसला किया। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि लगभग दो साल बीत चुके हैं और जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड प्राप्त करने की संभावना बहुत कम है। कोर्ट ने मामले को बंद करते हुए कहा कि अंदरूनी जांच पहले ही हो चुकी है और वर्तमान सीजेआइ एसए बोबडे की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय पैनल ने पहले ही पूर्व सीजीआइ को दोष मुक्त करार दिया था। डिजिटल पेमेंट से करप्शन में आई कमी - पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्कॉम) के टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐसा समय है जब दुनिया भारत को पहले से ज्यादा उम्मीद और भरोसे के साथ देख रही है। कोरोना के दौरान हमारे ज्ञान-विज्ञान और हमारी टेक्नोलॉजी ने खुद को साबित किया है। आज हम दुनिया के अनेकों देशों को मेड इन इंडिया वैक्सीन दे रहे हैं। बिगड़ती जा रही कानपुर में भर्ती किशोरी की हालत, असोहा थानाक्षेत्र के गांव में बुआ-भतीजी की मौत व एक किशोरी के गंभीर घायल होने की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। पूरी रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर डटे रहे और गहन पड़ताल की। गुरुवार की सुबह बसपा और सपा के नेताओं ने पीड़ित पक्ष के घर के बाहर धरना दिया। पुलिस की पूछताछ के बाद छोड़े गए पीड़ित पिता को धरना स्थल से हटाने जाने पर सपाइयों ने हंगामा किया। किशोरियों के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाने से पहले प्रशासन ने सतर्कता के साथ तैयारी शुरू कर दी है। वहीं कानपुर अस्पताल में भर्ती किशोरी की हालत बिगड़ती जा रही है। सेंसेक्स 380 अंक फिसलकर 51,324 पर बंद दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के चलते गुरुवार को भी घरेलू बाजार में बिकवाली रही। BSE सेंसेक्स 379.14 अंकों की गिरावट के साथ 51,324.69 पर बंद हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 51,903.96 को भी छुआ। इससे पहले 17 फरवरी को भी इंडेक्स 400.34 अंक नीचे 51,703.83 पर बंद हुआ था।