राष्ट्रीय
08-Feb-2023

तुर्कीये और सीरिया में सोमवार को आए तीन बड़े भूकंप से अब तक करीब 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार तक पहुंच सकता है। UNICEF के मुताबिक त्रासदी में हजारों बच्चों की जान जाने की आशंका है। भूकंप के करीब 45 घंटे बाद तुर्किये के हताय शहर में मलबे के नीचे दबे एक 2 साल के बच्चे मोहम्मद को बचावकर्मियों ने बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान प्यास लगने पर मोहम्मद को बचावकर्मियों ने बोतल की कैप से पानी पिलाया अब आप UPI के जरिए ATM से सिक्के निकाल सकेंगे। RBI ने आज मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद सिक्कों के लिए वेंडिंग मशीन लगाने की घोषणा की। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि उसकी योजना QR कोड पर आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लगाने की है। वो इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। मोटोरोला ने आज अपना सस्ता स्मार्टफोन मोटो e13 लॉन्च किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 6999 रुपए रखी गई है। इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा। फोन में लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 15 फरवरी से शुरू होगी। टीम इंडिया 2023 का पहला टेस्ट मैच कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला गुरुवार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह महत्वपूर्ण होने वाला है। एक तरफ भारत पर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आने का दबाव है। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी 19 साल बाद भारत में सीरीज जीतना चाहेगा। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए। देर रात कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। सिड-कियारा के फैंस शाम से ही उनकी वेडिंग फोटोज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब शादी की फोटो सामने आई तो सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब आ गया। लोगों ने कहा- स्टूडेंट ऑफ द ईयर के स्टूडेंट्स को फाइनली अपना-अपना इश्क वाला लव मिल गया।’ वहीं कई लोगों ने कपल के किस करने वाला फोटोज को देखकर कहा- ‘ये हम भी हो सकते हैं लेकिन हमारी शादी का एल्बम पूरा खानदान साथ बैठकर देखता है।


खबरें और भी हैं