1 अब विदेशों की तरह भारत में भी रियल टाइम बेस मेटल इंडेक्स शुरू हो गया है। इसे कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भारत का सबसे बड़ा एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ने शुरू किया है। एक्सचेंज ने नवंबर 2020, दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 महीने में समाप्त होने वाले मेटलडेक्स फ्यूचर्स लॉन्च किए हैं। एक्सचेंज में हर समय पर कम से कम 3 लगातार मासिक कांट्रैक्ट्स उपलब्ध होंगे। कांट्रैक्ट की लॉट साइज अंतर्निहित बेस मेटल इंडेक्स के 50 गुना के बराबर है, जबकि कांट्रैक्ट की टिक साइज 1 रुपया है। 2 कोरोना काल के बीच चीन ने भारत में निवेश करना शुरू किया था, जिससे सजग होकर मोदी सरकार ने अप्रैल के महीने में पड़ोसी देशों से आने वाले एफडीआई पर नजर रखना शुरू कर दिया। ये तय हुआ कि इन देशों से ऑटोमेटिक रूट के जरिए एफडीआई नहीं होगी। हालांकि, तब इस बात पर भी चर्चा हुई थी इसकी कोई सीमा तय की जाएगी जिससे अधिक का निवेश होने पर उसे पहले सरकार की मंजूरी लेनी होगी। अब इस पर चर्चा होते-होते 6 महीने बीत चुके हैं और फैसले में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 3 बैंक ऑफ महाराष्ट्र का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.4 प्रतिशत बढ़कर 130.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पुणे मुख्यालय वाले बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 115.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 3,319.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,296.28 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण पर घटकर 8.81 प्रतिशत रह गईं। 4 बाजार की स्थितियां खराब होने के बाद भी केंद्र सरकार इस साल एक लाख करोड़ रुपए जुटा सकती है। यह पैसा सरकारी कंपनियों में शेयरों को बेचकर (विनिवेश) जुटाया जाएगा। हालांकि इतना पैसा जुटाने के बाद भी सरकार लक्ष्य से काफी पीछे रह जाएगी। इस वित्त वर्ष में सरकार ने 2.1 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य बजट में रखा था। एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, प्रमुख सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), कंटेनर कॉर्पोरेशन (कॉनकोर) और आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने के बाद भी सरकार लक्ष्य से काफी दूर रह सकती है। 5 रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी मिलने के बाद आज बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। सोमवार को बीएसई में जेट एयरवेज के शेयर में अपर सर्किट लग गया है। शेयर में बढ़त का यह आठवां दिन है। इस दौरान शेयर में 47 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इससे पहले 17 अक्टूबर को लेंडर्स ने रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी थी, जिसके तहत लंदन के कालरॉक कैपिटल और यूएई के निवेशक मुरारी लाल जालान कंपनी के नए मालिक होंगे। नकदी की किल्लत का सामना कर रही जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 से ही अपने सभी उड़ानों को रोक दिया था। इसे अभी भी शुरु नहीं किया जा सका है। 6 चालू वित्त वर्ष में कम से कम आठ सरकारी कंपनियां शेयर बायबैक ला सकती हैं। दो सरकारी अधिकारियों के हवाले से रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने इन कंपनियों से ऐसा करने के लिए कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने यह शेयर बायबैक लाने के लिए 31 मार्च 2021 तक की डेडलाइन तय की है। 7 त्योहार के मौके पर ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कई ऑफर ला रही हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के लिए अब मारुति सुजुकी धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। मारुति इन कर्मचारियों को 11,000 रुपए तक के एडिशनल बेनीफिट दे रही है। कंपनी ने ऑफर के बारे में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों सहित केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभागों के कर्मचारी मारुति सुजुकी की नई गाड़ी खरीदने पर इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे। इस ऑफर के तहत अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग छूट मिलेगी। 8 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि सरकारी बैंकों को इस समय पैसे की जरूरत है। इन बैंकों में सरकार को चाहिए कि वह और पैसे डाले। इससे कर्ज देने में बैंकों को मदद मिलेगी। आरबीआई ने एक रिपोर्ट में कही कि बुरे फंसे कर्जों (एनपीए) से बैंकों के कर्ज की रफ्तार पर बुरा असर होता है। हालांकि आरबीआई ने इस रिपोर्ट को व्यक्तिगत बताया है। आरबीआई ने कहा है कि यह रिपोर्ट भले ही उसके अधिकारी की है, पर यह व्यक्तिगत राय है। आरबीआई ने रिपोर्ट में कहा है कि एनपीए से मौद्रिक नीति (मॉनिटरी पॉलिसी) के मोर्चे पर उठाए गए कदमों का असर नहीं होता है। 9 रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड ने सरकारी बैंक एसबीआई से 2400 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। कंपनी इससे अपने मौजूदा कर्ज और फंड फ्यूचर के विस्तार की योजना को रिफाइनेंस करेगी। डीएलएफ ग्रुप के सीएफओ विवेक आनंद ने बताया कि कंपनी ने यह कर्ज 7.35 फीसदी की दर पर लिया गया है। इससे कंपनी को इंट्रेस्ट कॉस्ट कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 1.95 हजार करोड़ रुपए का कर्ज रिफाइनेंस के लिए और 450 करोड़ को भविष्य में अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। 10 चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा हॉन्ग कॉन्ग की हाइपरमार्केट चेन सन आर्ट ग्रुप लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। जैक मा की कंपनी अलीबाबा ने सोमवार को कहा कि वह सन आर्ट में 2.6 बिलियन डॉलर करीब 26 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। हाइपरमार्केट सेगमेंट में मजबूती के लिए अलीबाबा यह निवेश करने जा रही है। 11 देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार का सफल ट्रायल किया गया है। इस कार को पुणे बेस्ड मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च एंड केपीआईटी ने डेवलप किया है। व्हीकल फ्यूल सेल कम तापमान वाली प्रोटोन एक्सचेंज मेम्ब्रेन प्रकार की फ्यूल सेल है जो 65-75 डिग्री सेंटीग्रेड पर ऑपरेट करती है। ये व्हीकल चलाने के लिए सूटेबल है।