राष्ट्रीय
08-Feb-2020

1 दिल्ली विधानसभा शाहीन बाग में महिलाओं ने अलग-अलग जत्थों में डाला वोट दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 45ः वोटिंग हुई। शाहीन बाग इलाके में भी पोलिंग बूथ पर लोग वोट डालने के लिए उमड़े। यहां महिलाएं अलग-अलग जत्थों में वोट डालने आईं ताकि प्रदर्शन पर वोटिंग का असर न पड़े। 2 रोहिणी में लेडी सब इंस्पेक्टर की हत्या, आरोपी ने भी की खुदकुशी दिल्ली के रोहिणी इलाके में महिला सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था. उसने भी खुदकुशी कर ली है. करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है. आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला पीएसआई को गोली मारी गई थी. 3 करॉना का खौफ जारी चीन में महामारी का रूप ले चुके करॉना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 722 हो गई और कुल 34,546 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में इस वायरस के कारण शुक्रवार को 86 लोगों की मौत हो गई। 4 मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढही पंजाब के मोहाली में शनिवार को इमारत की नींव में खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, तीन मंजिला इमारत ढह जाने से कई लोग मलबे में फंस गए। मलबे में से लोगों को ढूंढने और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 5 दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से मात दे दी है। तीन वनडे मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया 0-2 से पिछड़ गई है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पहला मैच हैमिल्टन में कीवी टीम ने 4 विकेट से जीता था।


खबरें और भी हैं