खेल
06-Dec-2019

1 भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से सीरीज जीतने के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार है. इस बार उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा. भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच शुक्रवार को होना है. 2 भारत की जीएस लक्ष्मी क्रिकेट के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया है. वे पुरुषों के वनडे मुकाबले में पहली महिला मैच रेफरी बनने जा रही हैं. आईसीसी ने इस बात पर मुहर लगा दी है. 3 पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का मानना है कि भारत के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी में निरंतरता है लेकिन वह सचिन तेंदुलकर की क्लास के बल्लेबाज नहीं हैं. 4 बदलाव के दौर से गुजर रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने जहां टीम में कई युवाओं को शामिल किया, वहीं अब बड़ा फैसला करते हुए दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर को सीनियर राष्ट्रीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। आर्थर और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड में 2 साल का अनुबंध हुआ है। 5 हैदाराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 मैच से पूर्व टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी20 रैंकिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि रैंकिंग से टीम इंडिया की सही स्थिति का पता नहीं चलता.


खबरें और भी हैं