क्षेत्रीय
21-Aug-2023

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के.सिंह से भेंट कर उत्तराखण्ड को कोयला आधारित संयंत्रों से 400-450 मे०वा० स्थायी आवंटन किए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों एवं टावरों को पुनर्स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस विषय पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त लाइनों की क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बॉर्डर एरिया में विद्युत लाइन एवं विद्युत संयंत्र शीघ्र स्थापित करने का अनुरोध किया। उत्तराखंड बीजेपी ने आज से वोटर चेतना अभियान की शुरूआत कर दी है। इसके तहत जल्द से जल्द 18 वर्ष की उम्र को पार कर चुके युवाओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने कि कार्य किया जायेगा। साथ ही वैसे लोग जिनका नाम किन्हीवजहों से वोटर लिस्ट हटाया जा चुका है उन्हें भी फिर से वोटर लिस्ट से जुड़ने में सहायता की जायेगी। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अभी से ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चालू कर दिया है। संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में डॉक्टरों द्वारा एक महिला के पेट से 8 किलो वजनी रसौली निकल गई है। महिला कई सालों से पेट दर्द की शिकायत से परेशान थी। जगह-जगह इलाज करवाने के बाद भी उसके पेट का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा था वही इस दौरान महिला सरोजनी देवी संयुक्त अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ सोनाली शाही के पास पहुंची जहां उसने डॉक्टर के आगे अपनी समस्या रखी डॉक्टर की सलाह पर महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया गया जिसमें महिला के पेट में रसौली का होना पाया गया जिसके बाद संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैयार की गई। टीम में अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन लोकेश सलूजाडां सोनाली शाही डॉक्टर मनीसा पंवार तथा एनेस्थीसिया विभाग की डॉ निशा चौहान स्टॉप शीतल देव सिंह शामिल थी डॉक्टरों द्वारा मरीज का 4 घंटे तक ऑपरेशन किया गया। सफल रहे ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट से 22 सेंटीमीटर की 8 किलो वजनी रसौली निकल गई पीपलकोटी : दशोली ब्लाक के मठ – बेमरू – स्यूंण तीनों पंचायतों की लाइफ लाइन पूरी तरह ध्वस्त होने से क्षेत्र में खाद्यान्न व रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो अभी सड़क खुलने में एक सप्ताह से ऊपर का समय लग सकता है पिछले रविवार रात्रि को क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से ग्राम पंचायत मठ- झडेता बेमरू व स्यूंण के दर्जनभर गांवों में खेती व नकदी फसल को भारी नुक़सान हुआ है साथ ही कुछ गांवों में पेयजल लाइन टूटने से पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। वहीं क्षेत्र की लाइफ लाइन मठ गांव के पास छाम गदेरे में लगभग 20 मीटर बहने से क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हुई है। जिससे क्षेत्र में दर्जनों वाहन भी फंसे हुए हैं। डोईवाला में किसानों की समस्या कम होने की वजह बढ़ती जा रही है। जहां अब तक टाउन सिटी बनाए जाने को लेकर किसान आंदोलन कर रहे थे तो वहीं अब शुगर मिल बेचे जाने का मामला तूल पकड़ गया है इसकी खबर डोईवाला की जनता को मिलते ही यह मामला पूरी तरह गर्म आ चुका है। इस मामले के विरोध में सैकड़ों किसानो व स्थानीय जनता ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र व धामी सरकार का पुतला दहन किया।


खबरें और भी हैं