7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी बेंगलुरु में ईमेल के जरिए 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूलों से छात्रों को निकालना शुरू किया गया। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं। काजू बागान बचाने के लिए महिलाएं फांसी लगाकर खड़ी हो गईं यह डरा देने वाला वीडियो आंध्रप्रदेश के अनाकापल्ली जिले के वी. मदुगुला मंडल के उरलोवा गांव का है। जहां आदिवासी महिलाएं गुरुवार को धरना दे रही थीं। इन महिलाओं ने काजू के बागानों में पेड़ की शाखाओं पर साड़ी बांधी और दूसरे छोर का फंदा बनाकर गले में लगाया। विरोध का यह तरीका इसलिए अपनाया गया क्योंकि आदिवासियों का आरोप है कि माइनिंग कंपनी के लोग, राजस्व अधिकारियों की मदद से उनके काजू के बागानों को नष्ट कर रहे हैं। इस मुद्दे को ये आदिवासी पिछले कई सालों से उठा रहे हैं आसाराम के गोंडा आश्रम में मिली बच्ची की लाश रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम के गोंडा आश्रम में कार के अंदर एक 13 साल की बच्ची की लाश मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्ची बीते 3 दिनों से अपने घर से गायब थी। यह आश्रम विमौर गांव में है। पुलिस ने पूरे आश्रम को सील कर दिया है। बदला लेने के लिए स्कॉर्पियो से कुचला नागौर में एक युवक को कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। टक्कर के बाद युवक उछलकर सड़क पर गिरा तो कार सवार उसे रौंदते हुए निकल गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार सवार युवकों ने अपने जीजा की मौत का बदला लेने के लिए मर्डर किया है। फतेहाबाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे-ईंट हरियाणा के फतेहाबाद में दीवार को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें एक दूसरे पर लाठी-डंडों से तो वार किए ही गए, साथ में ईंट भी बरसाई गई। झगड़े में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस बीच एक महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान पर कार्रवाई की बात कह रही है।