क्षेत्रीय
गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई है । गुजरात में सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं ऐसा ना हो कि उन्हें बाद में कांग्रेसी खोजो यात्रा करना पड़े । के इस बयान पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को भाजपा कभी खत्म नहीं कर सकती । और उन्हें सिर्फ एक राज्य नहीं देखना चाहिए हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है । और ऐसा ही मध्य प्रदेश में होने वाला है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 170 सीटें मिलेंगी ।