1. निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने लगाई अधिकारियों को फटकार बिना टेंडर निकाले ही नगर पालिक निगम के अधिकारी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 13 मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन कराने जा रहे थे। डेकोरेशन उपहार सामग्री सहित किसी भी व्यवस्था को लेकर निगम ने कोई टेंडर नहीं निकाले थे। इसे लेकर आज नगर पालिक निगम सभाकक्ष में निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई थी।जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने अपना विरोध दर्ज किया। नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो ने निगम अधिकारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई साथ ही समिति बनाकर आयोजन कराने की मांग की। अधिकारियों का कहना था कि टेंडर प्रक्रिया के लिए कम से कम 15 दिन मिलने चाहिए। 2. 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई आज पहले दिन 12वीं के विद्यार्थियों का हिंदी विषय का पेपर था। जिले भर में बोर्ड परीक्षा के लिए 148 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 25298 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 24722 परीक्षार्थी पहले दिन शामिल हुए। जबकि 576 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस बीच जिला स्तर पर गठित उड़न दस्ते के द्वारा बने 12 परीक्षा केंद्रों का और विकासखंड स्तर पर गठित उड़न दस्ते के द्वारा 36 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। 3. साईं बाबा की निकली पालकी यात्रा नोनिया करबल स्थित साईं मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष पूजा पाठ और विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में आज पहले दिन साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को कांकड़ आरती के बाद साईं बाबा का अभिषेक किया जाएगा जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा। 4. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग त्रिशक्ति मंच के द्वारा आज शहीद स्मारक में 5 वर्षीय नाबालिक के साथ हुए दुराचार के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज किया गया। त्रिशक्ति मंच की महिलाओं ने शनिचरा बाजार क्षेत्र में मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। 5. पांढुर्ना में अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका ने हटाया पांढुर्ना में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले मकानों पर आज नगर पालिका परिषद के द्वारा कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 6 अतिक्रमणकारियों के घरों को तोड़ा गया है जबकि अन्य अतिक्रमणकारियों को नगर पालिका सीएमओ ने अंतिम चेतावनी देते हुए 3 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। 6. घायल कबूतरों का कराया उपचार छोटी बाजार क्षेत्र में तारण तरण दिगंबर जैन मंदिर के सामने दो घायल कबूतर मिलने की सूचना प्रकाश चंद्र जैन और माया गोयल के द्वारा समाजसेवी दीपक राज जैन को की गई थी। दीपक राज जैन ने घायल कबूतरों का उपचार कराया और उन्हें वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। 7. प्राचार्या के हत्यारे को फांसी देने की मांग विप्र नारी शक्ति सेवा संगठन के द्वारा इंदौर फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या विमुक्ता शर्मा को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती शरद मिश्रा ने बताया विगत दिनों इंदौर में बी. एम.फार्मेसी कॉलेज के छात्र ने प्राचार्या पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया था।उन्होंने 27 फरवरी को उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था हमारे यहाँ गुरु को ईश्वर से भी बड़ा दर्जा प्राप्त है ओर प्राचार्या की निर्मम हत्या से समस्त नारीयों में आक्रोश है। पूरे राष्ट्र में विप्र नारी संस्था की महिलाओं के द्वारा प्रदर्शन जारी है। ताकि अपराधी को जल्द से जल्द फाँसी की सजा दी जाए। 8. अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने ली बैठक राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे बुधवार देर शाम छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 9. भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की बैठक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की आज भाजपा कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉक्टर अखिलेश खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर प्रकोष्ठ पदाधिकारियो ने भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम बैठक में दीप प्रज्वलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया बैठक में प्रदेश संयोजक डॉ.अखिलेश खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारीगण गठन का विस्तार बस्ती तक करें इसके लिए बस्ती टोली का गठन होहितग्राहियों से संपर्क स्थापित कर उनको भाजपा से जोड़कर संगठन विस्तार करें