व्यापार
22-Sep-2020

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने रिटेल लोन वाले ग्राहकों के लिए पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर आप अपने किसी भी लोन की रिस्ट्रक्चरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक का कहना है कि वह उन लोगों की समस्याओं को दूर करना चाहेगा, जिनकी कोरोना या लॉकडाउन की वजह से नौकरी चली गई है और अगले 6, 8, 9 या 12 महीनों में नई नौकरी मिल सकती है। इसका मकसद उन लोगों को राहत देना है, जो कोविड-19 की वजह से आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 166.57 अंक ऊपर 38,200.71 पर और निफ्टी 79.55 अंक ऊपर 11,301.75 खुला। बाजार में ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में गिरावट है। जी एंटरटेनमेंट और अदानी पोर्ट के शेयर में 5-5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। इसके अलावा बीपीसीएल और गेल के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की गिरावट है। निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में आईटी स्टॉक्स एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। आज डीजल के दामों में 13 से 15 पैसे तक की कमी आई है। जबकि पेट्रोल की कीमत में 7 से 8 पैसे की कमी की गई है। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मेें 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने रिटेल लोन की आसान रिस्ट्रक्चरिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये होम लोन, ऑटो लोन, आदि की रिस्ट्रक्चरिंग आसानी से हो सकेगी। नए पोर्टल के जरिये ग्राहक अपने लोन के मोरेटोरियम के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकेंगे। 1-24 महीने के लिए मोरेटोरियम का रिक्वेस्ट किया जा सकेगा। इस पोर्टल पर लोन की अवधि बढ़ाने के लिए भी रिक्वेस्ट किया जा सकेगा। टेलीकॉम कंपनियों को 31 मार्च से पहले एजीआर की रकम का 10 प्रतिशत का पेमेंट करना होगा। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों को यह पेमेंट करना होगा। टेलीकॉम विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। टेलीकॉम कंपनियों पर कुल 1.47 लाख करोड़ रुपए का एजीआर बकाया है। चीन के मुकाबले भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत को बताने वाली दो खबरें सोमवार को एक साथ आईं। एक तो कई साल बाद भारत ने चीन को स्टील का निर्यात वहां से होने वाले आयात के मुकाबले ज्यादा किया है। दूसरा, इस कारोबारी साल के पहले पांच महीने (अप्रैल-अगस्त) में चीन से हुए सभी प्रकार के आयात में कुल 27.63 फीसदी की गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजम और उप गवर्नर विरल आचार्य बैंकिंग सेक्टर के मुद्दे पर एक साथ आ गए हैं। दोनों ने मिलकर भारतीय बैंकिंग सेक्टर की सेहत सुधारने के सुझाव दिए हैं। दोनों ने एक रिसर्च पेपर में देश के बैंकिंग सेक्टर की समस्याओं और उनके समाधान के रास्ते सुझाए हैं, जिससे सेक्टर को मजबूत किया जा सके। राजन ने यह भी सुझाव दिया कि कुछ चुनिंदा सरकारी बैंकों का प्राइवेटाइजेशन कर देना चाहिए। एचसीएल टेक्नोलॉजी ने ऑस्ट्रेलियन आईटी फर्म डीडब्ल्यूएस को खरीद लिया है। यह सौदा 845 करोड़ रुपए (11.58 करोड़ डॉलर) में हुआ है। इसके जरिए एचसीएल टेक ऑस्ट्रेलियन और न्यूजीलैंड बाजार में डिजिटल सेवाओं की ऑफरिंग कर सकेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। बीएसई पर कंपनी का शेयर एक प्रतिशत गिरावट के साथ 802 रुपए पर बंद हुआ। कोविड-19 के कारण देश में लगाए गए सख्त लॉकडाउन से तस्करी के जरिए आने वाले सोने में कमी आई है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन एन अनंथा पद्माभन के मुताबिक, देश में तस्करी के जरिए आने वाले सोने की मात्रा गिरकर 2 टन प्रतिमाह पर आ गई है। तस्करी के जरिए इस साल मात्र 25 सोने आने की संभावना है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, कोविड से पहले भारत में सालाना करीब 120 टन सोना तस्करी के जरिए आता था। ऐसे में इस साल तस्करी के सोने में करीब 80 फीसदी की कमी आ सकती है।


खबरें और भी हैं