सावधान ! कोरोना मरीजों को नया खतरा 1 कोरोना मरीजों को नया खतरा पहले कोरोना फिर म्यूकरमाइकोसिस और गैंग्रीन के बाद अब गुजरात में एक और गंभीर बीमारी का खतरा मंडराने लगा है। इस बीमारी का नाम है एस्परजिलस। ये समस्या भी कोरोना का इलाज करा चुके मरीजों में सामने आ रही है। राजकोट के सिविल अस्पताल में इस बीमारी के मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। इस बीमारी में फेफड़ों में कफ जमने लगता है। 2 सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक नहीं सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर निशाना साधा। 3 पतंजलि योगपीठ बनाएगा एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज एलोपैथी को लेकर दिए गए अपने बयानों से विवादों में घिरे योग गुरु बाबा रामदेव ने अब कहा है कि पतंजलि योगपीठ भविष्य में एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगा. रामदेव ने बताया कि योगपीठ द्वारा एलोपैथिक कॉलेज बनाने का मकसद एलोपैथिक एमबीबीएस डॉक्टर तैयार करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे एलोपैथी से जुड़ी चिकित्सा और डॉक्टरों का सम्मान करते हैं. 5 5G के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचीं जूही चावला एक्ट्रेस जूही चावला ने 5G टेक्नोलॉजी को लागू किए जाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई। जूही ने अदालत से मांग की है कि 5G टेक्नोलॉजी के इम्प्लीमेंटेशन से पहले इसे जुड़ी तमाम स्टडीज को गौर से पढ़ा जाए, जो कि रेडिएशन से मानव जाति, जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में है। साथ ही यह भी साफ किया जाए कि इस टेक्नोलॉजी से देश की मौजूदा और आने वाली पीढ़ी को किसी तरह का नुकसान है या नहीं। 6 6 साल में चौथी बार देरी से होगी मानसून की एंट्री केरल में मॉनसून की शुरूआत में कुछ दिनों की देरी हुई है और अब इसके 3 जून को होने की संभावना है। इसकी वजह ये मानी जा रही है कि मंगलवार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे मजबूत हो रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप बारिश की गतिविधि में वृद्धि की संभावना है। 7 फिर नए शिखर पर शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। बीएसई सेंसेक्स 1% के उछाल के साथ 51,937 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 147 पॉइंट की मजबूती के साथ 15,582 पॉइंट के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ