क्षेत्रीय
15-May-2020

राजधानी भोपाल के सीहोर नाके में कार्यरत एमपीआरडीसी कर्मचारियों को पिछले 5 महिनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है। जबकि विभाग के हर रोज यह 5 से 6 लाख का टोल टेक्स दे रहै है । कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच भी यह लोग काम कर रहे है लेकिन वेतन के नाम पर इन्हे पिछले 5 माह से कुछ भी नहीं मिला है जिसके कारण इनके उपर आर्थिक संकट गहरा गया है। इन्होने एमपीआरडीसी के एजीएम पवन आरोरा को भी वेतन के संबंध में शिकायत की लेकिन कोई संतोषजनक सवाल नहीं आया वहीं टोल नाके के मैनेजर से भी शिकायत की लेकिन मैनेजर के द्वारा इन्हे नौकरी से निकालने की धमकिया दी जाती है इतना ही नहीं टोल नाके परकोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई व्यव्सथा भी नहीं है न तो इन्हे मास्क दिए गए और न ही सैनिटाइजर की व्यावस्था है ।


खबरें और भी हैं