खेल
06-Aug-2019

1 टीम इंडिया मंगलवार को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी, तो उसका इरादा तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी है. 2 ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की. मेहमान टीम पहली पारी में इंग्लैंड से 90 रन पिछड़ गई थी. इसके बावजूद उसने यह मैच 251 रन से जीता. 3 रू दक्षिण अफ्रीका की टीम जब अगले महीने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आएगी तो उसके दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन साथ नहीं होंगे. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 4 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने सरफराज अहमद को कप्तानी से बर्खास्त करने का सुझाव दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि सरफराज की जगह तेज गेंदबाज शादाब खान को सीमित ओवरों के लिए कप्तान बना दिया जाए. 5 न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के साथ 14 अगस्त से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने खिलाड़ियों के जर्सी नंबर की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी घोषणा की


खबरें और भी हैं