क्षेत्रीय
25-Dec-2019

भूमाफिया लखन नागर का भवन प्रशासन ने कर रहा है धराशाई। प्रशासन शख़्ति से कर रहा है कार्यवाही कल प्रशासन को परिवार की महिलाओं के विरोध के कारण बेरंग लोटना पडा था। आज काफी मशक्कत के बाद आखिरकार प्रशासन ने शख़्ति के साथ निजी स्कूल चलने वाले भवन पर जेसीबी मशीन का पंजा चलाकर मकान धवस्त कर दिया। सीहोर नसरुल्लागंज स्टेट हाईवे के बोरदी का मामला। प्रशासन की कार्रवाई जारी है एसडीएम, तेहसीलदार सहित जिले का बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।


खबरें और भी हैं