राष्ट्रीय
24-Jan-2022

आज धड़ाम से गिरा मार्केट हफ्ते के पहले दिन भी शेयर बाजार में गिरावट का ट्रेंड जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,545 पॉइंट्स गिर कर 57,491 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 468 टूटकर 17,149 पर बंद हुआ। इस वजह से निवेशकों के 10.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए। शुक्रवार को मार्केट कैप 270 लाख करोड़ रुपए था जो आज 260.44 लाख करोड़ रुपए रहा। मोदी ने बच्चों को वर्चुअली सम्मानित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' का वितरण किया। उन्होंने बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए पुरस्कार राशि सौंपी। पंजाब में भाजपा 65 सीटों पर लड़ेगी भाजपा और सहयोगी दलों के बीच सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को इसका ऐलान किया। नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 65 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारेगी। महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है। यहां के टेक्सटाइल पार्क इलाके में मौजूद फैक्टरी में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई, आग की लपटें काफी तेजी से फैलीं। पुणे में ट्रक ने कार और दो बाइक को मारी टक्कर महाराष्ट्र में पुणे-अहमदनगर रोड पर रविवार शाम को एक ट्रक ने एक कार और दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। शिकारपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना शाम 7 बजे के आसपास हुई है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी से शुरू होगा नामांकन पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होगी। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने इस बारे में जानकारी दी है। नामांकन की प्रक्रिया 25 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक चलेगी।


खबरें और भी हैं