क्षेत्रीय
04-Mar-2023

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है एमपी में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक भोपाल पहुंचे । जहां उन्होंने ग्वालियर सतना जबलपुर में कार्यकर्ता संवाद के बाद भोपाल संभाग के कार्यकर्ताओं से किया संवाद किया । इसके बाद सांसद डॉ संदीप पाठक ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजनीति दो तरह की रह गई है एक अच्छी और एक बुरी अब मध्यप्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और तीसरा विकल्प तलाश रही है विधायकों का बाजार बना हुआ है । जहां कांग्रेस बिक रही है और भाजपा ख़रीद रही है इन दोनों ही पार्टी को जनता से कोई मतलब नही है।डॉ संदीप पाठक ने कहा मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस और भाजपा को काम करने का भरपूर मौका दिया । दोनों ही पार्टी ये नही कह सकती कि इनको मौका नही मिला। प्रदेश की दो दल की लूट की व्यवस्था से जनता बेहद परेशान है । और हमे पूरा विश्वास है प्रदेश की जनता काम की राजनीति को अपनायेगी । अरविंद केजरीवाल मॉडल पर मोहर लगाएगी । मध्यप्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी पर करेंगे। संदीप पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी । और बहुत जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राजधानी भोपाल में आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


खबरें और भी हैं