क्षेत्रीय
02-May-2020

जिन्हें रास्ते-चलते थूकने की आदत है अब वह सचेत हो जाएं वरना एक हजार रुपये जर्माना देने के लिए तैयार रहें शुक्रवार को सीहोर जिले के तहसील मुख्यालय इछावर अखिलेश वर्मा नामक व्यक्ति को थूकना मंहगा पड़ गया और उसे एक हज़ार रुपये जुर्माना भरना पड़‍ा। हुआ यूं कि नगरपरिषद इछावर की प्रशासक एवं एसडीएम प्रगति वर्मा अपने कर्मचारियों के साथ वाहन द्वारा व्यवस्थाओं को देखने निकली थीं तभी इछावर की दीवड़िया रोड पर अखिलेश वर्मा सड़क पर थूकता दिया। प्रगति वर्मा ने कोई देर न करते हुए राजस्व विभाग के निरिक्षक को तलब किया ओर जुर्माना किए जाने का आदेश दिया। राजस्व उपनिरीक्षक राजेश बाहेती मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक हज़ार रुपये का जुर्माना वसूलते हुए रसीद थमा दी।


खबरें और भी हैं