राष्ट्रीय
16-Aug-2019

1 पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है. देश के कई बड़े नेता आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नई दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 2 लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता की ऊंचाई पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित किया. अपने करीब डेढ़ घंटे के भाषण में नरेंद्र मोदी ने सरकार के विज़न को आगे बढ़ाया, अनुच्छेद 370 पर चर्चा भी की. 3 रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई आज भी जारी रहेगी. 6 अगस्त को इस मसले पर रोजाना सुनवाई शुरू हुई थी, जिसके तहत हफ्ते में पांच दिन ये मामला सुना जा रहा है. अभी तक निर्माेही अखाड़ा के वकील, रामलला विराजमान के वकील अपने तर्क रख चुके हैं. शुक्रवार को भी रामलला विराजमान के वकील सीएस. वैद्यनाथन अपने तर्कों को आगे बढ़ाएंगे. 4 पहलू खान केस में कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हैरानी जताई है. प्रियंका ने कहा कि पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है. हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है. 5 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को हिरासत में लिया गया है. आकाश मुखर्जी को पुलिस ने हिरासत में कार दुर्घटना के बाद लिया. आकाश पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है. 6 पिछले कई दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) में भर्ती पूर्व वित्‍त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली की हालत गंभीर है. बीते 9 अगस्‍त को उन्‍हें एम्‍स में भर्ती कराया गया था. 7 आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान जहां कश्‍मीर पर पुराना राग अलाप रहा है वहीं हताश आतंकी संगठन भारत को धमकियां देने पर उतारू हो गए हैं. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने पाक अधिकृत कश्‍मीर के मुजफ्फराबाद में आर्टिकल 370 हटाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और कश्‍मीर में श्जिहादश् की धमकी दी. 8 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज हरियाणा के जींद से चुनावी जंग का आगाज करने जा रहे हैं. अमित शाह यहां बीजेपी की आस्था रैली को संबोधित कर चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. इस रैली का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने किया है. 9 हांगकांग में जून में नए प्रत्यर्पण बिल लाए जाने के बाद वहां पर जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. हांगकांग पुलिस ने इस वीकंड वहां पर होने वाले 2 प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. शनिवार और रविवार को होने वाले प्रदर्शन को आम लोगों की सुरक्षा के कारणों की वजह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. 10 शुक्रवार सुबह अफगानिस्‍तान के हिंदुकुश हिमालयी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में सुबह 7रू39 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.1 मापी गई.


खबरें और भी हैं