नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 और शहर से सटी ग्राम पंचायत गोंगलई में स्थित शराब दुकान हटाने वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित रहवासियों ने विरोध प्रारंभ कर दिया है। मंगलवार को भटेरा चौकी स्थित शराब दुकान में वार्ड पार्षद योगराज कारो लिल्हारे सहित कांग्रेसी पार्षद और रहवासियों ने धरना देकर शीघ्र शराब दुकान हटाने मांग की है। वहीं ग्राम पंचायत गोंगलई के सरपंच उप सरपंच व पंचों एवं ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच ग्राम से शीघ्र शराब दुकान हटाने की मांग की है। मध्यप्रदेश ढीमर मछुआ समाज संगठन द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों की हर पंचायतों में रोजगार गारंटी 15 वें वित्त के आधार पर बनने वाले मिनी निषादराज भवन फीशयार्ड का ग्राम पंचायतों द्वारा मछुआ समिति से ५-५ हजार रूपये का अनुबंध करने का विरोध जताते हुये कलेक्ट्रेट पहुंच इस पर रोक लगाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नगर पालिका परिषद द्वारा पिछली परिषद की बैठक में स्थानीय बस स्टैंड में रात्रि में बस हाल्टिंग का सौ रूपये प्रति बस किराया वसूल करने का निर्णय लेते हुये परिषद में प्रस्ताव पारित किया गया था। नपा द्वारा 1 अप्रैल से इस शुल्क को लागू करने की बात कही गई थी। लेकिन अब बस एसोसिएशन द्वारा पुराना शुल्क 20 रूपये से एक रूपये भी अधिक देने को तैयार नहीं है। मंगलवार को बालाघाट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नपाध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर से मुलाकात कर बस हाल्टिंग का शुल्क सौ रूपये देने में असहमति जताई है। उन्होंने बस स्टैंड में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं और सेवाएं बढ़ाए जाने की मांग की है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय से कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा ४ अप्रैल को वी.सी. के माध्यम से शाखा प्रबंधकों सुपरवाइजरों की बैठक ली गई। इस दौरान वीसी के माध्यम से पटले ने निर्देशित किया गया कि सभी खातो को १०० प्रतिशत आधार से लिंक किया जावे जिसकी समीक्षा कलेक्टर बालाघाट द्वारा की जावेगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर संगठन का विस्तार कर संगठन को मजबूत करने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी सी.पी मित्तल ने बालाघाट प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में पत्रकारो की । इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अडानी मामले में अडानी और मोदी के रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर केन्द्र सरकार द्वारा जवाब न देते हुये राहुल गांधी की आवाज को दबाने का कार्य करते हुये लोकसभा सदस्यता समाप्त करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मोदी और अडानी के रिश्ते जनता के बीच आना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर वारासीवनी-खैरलांजी क्षेत्र के कांग्रेसियो ने नगर ने नहेरू चौक के समीप धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की सदस्यता रदद् करने का पुरजोर विरोध किया।काग्रेशियो ने केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रदद् करना निंदनीय है। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व लांजी विधायक हिना कावरे ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गाँधी के साथ है।