सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी का जान की एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। इसी बीच एक्टर प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने फिल्म के आसमान छूते टिकटों के रेट पर आपत्ति दिखाई है। विवेक के मुताबिक इस फिल्म के एक टिकट की कीमत 1320 रुपए है। फैन के निधन पर छलका शिव ठाकरे का दर्द बिग बॉस 16 के रनरअप और बिग बॉस मराठी के विनर शिव ठाकरे ने हाल ही में अपने एक फैन के निधन की जानकारी दी। शिव ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की। सोशल मीडिया पर शिव का यह ट्वीट बेहद सुर्खियों में है। लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने राखी सावंत को धमकी भरे ईमेल भेजे सलमान खान के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने राखी सावंत को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं जिसमें एक्ट्रेस को सलमान खान से दूर रहने की चेतावनी दी है. बिश्नोई के गैंग ने ईमेल में ये भी दावा किया है कि वे मुंबई में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद सुपरस्टार सलमान खान को जान से मार देंगे. आराध्या बच्चन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने कुछ कुछ यूट्यूब चैनलों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इन यूट्यूब चैनलों ने कुछ दिनों पहले आराध्या की सेहत को लेकर फेक न्यूज चलाई थी। आराध्या ने अपनी याचिका में इन्हीं चैनलों और इसके कंटेंट पर रोक लगाने की मांग की है। कोर्ट 20 अप्रैल यानी आज ही इस मामले में सुनवाई करेगा।