राष्ट्रीय
11-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर मुंबई से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई हैं. शिवसेना और एनसीपी के बीच नई सरकार के बनते समीकरणों में कांग्रेस की भूमिका क्या होगी, इस पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. 2 महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच शिवसेना संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. संयज राउत ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में बैठने के लिए तैयार है लेकिन 50-50 पर अपना वादा निभाना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात के लिए हम नहीं बीजेपी जिम्मेदार है. 3 पश्चिम बंगाल में आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन है. नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में पार्टी के नेता प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि एनआरसी के कारण बंगाल में भय का माहौल है. 4 कश्मीर घाटी में पिछले तीन महीने से बंद रेल सेवा सोमवार से बहाल की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद संभावित खतरों को देखते हुए रेल सेवा बंद की गई थी.कश्मीर के संभाग आयुक्त (डिविजनल कमिश्नर) बशीर अहमद खान ने अभी हाल में रेलवे अधिकारियों को रेल लाइनों का निरीक्षण तीन दिन में पूरा करने का निर्देश दिया था. 5 दिल्ली के उपराज्यपाल की वकीलों के साथ वार्ता विफल हो गई है. तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा को लेकर रविवार को उपराज्यपाल और वकीलों के बीच बैठक हुई. हालांकि इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला और वकीलों ने कहा कि हम सोमवार से दिल्ली की जिला अदालतों में हड़ताल जारी रखेंगे. 6 उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि संस्कृत भारत को एक सूत्र में बांधने वाली भाषा है, जिसमें देश के ज्ञान-विज्ञान का खजाना समाहित है. उपराष्ट्रपति देश की राजधानी दिल्ली स्थित छतरपुर मंदिर में चल रहे संस्कृत भारती विश्व सम्मेलन के विशेष अधिवेशन में बोल रहे थे. 7 पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का 86 वर्ष की अवस्था में रविवार को निधन हो गया है. चेन्नई स्थित अपने आवास पर टीएन शेषन ने आखिरी सांस ली. भारत में चुनाव आयोग को साख दिलाने में टीएन शेषन का अहम योगदान माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं ने टीएनश शेषन की मौत पर दुख जताया है 8 चक्रवाती तूफान बुलबुल के देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद अब बांग्लादेश में तबाही मचा रहा है. हवाएं 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है. मूसलाधार बारिश हो रही है. बांग्लादेश की मीडिया के अनुसार इससे अब तक वहां पर 22 लोगों की मौत हुई है लेकिन बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के अनुसार सिर्फ 8 लोग मारे गए हैं. 9 स्पेन में राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने के प्रयास के तहत मतदाता साल के दूसरे आम चुनाव में रविवार को मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह चार साल के दौरान चौथा चुनाव है. इस चुनाव की जरूरत सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी (पीएसओई) को बहुमत न मिलने की वजह से हुई है. 10 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की मांग के साथ बीत दस दिनों से धरना दे रहे जमीयते उलेमाए इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुररहमान का मानना है कि पाकिस्तान, अमेरिका की कॉलोनी बन गया है और इसे पश्चिमी देशों के हाथों गिरवी रख दिया गया है.


खबरें और भी हैं