क्षेत्रीय
25-Jul-2022

गोंगलई कन्या छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्ट्रट पहुंच किया प्रदर्शन 33 निर्वाचित पार्षदो के सम्मान मेंं कांग्रेसी और भाजपाई आमने सामने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने मंगलवार को सेमीनार बालाघाट शहर मुख्यालय से सटे ग्राम गोंगलई में स्थित आवासीय कन्या स्कूल व छात्रावास का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रावास में व्याप्त समस्याओं व गंदा पानी मिलने से छात्राओं की तबियत बिगडऩे पर सोमवार की छात्रावास की छात्राएं व उनके अभिभावकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल व छात्रावास के प्राचार्य वाय के डोंगरे को तत्काल हटाने व उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य का छात्राओं के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है और छात्रावास में शुद्ध पेयजल व सुरक्षा गार्ड की सुविधा नहीं है। बच्चों की तबियत खराब होने पर सीनियर छात्राओं को एबुलेंस बुलवाकर अस्पताल लाना पड़ रहा है कोई भी जिमेदार कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है। हाल ही में संपन्न हुए नगरपालिका चुनाव में 33 नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान के लिए सिंधी पंचायत द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन रमेश रंगलानी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे इस दौरान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने एक सामाजिक मंच के माध्यम से यह कह डाला की कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए कांग्रेस को वोट देना एक गुलामी स्वीकारने जैसा होगा। यही नहीं गौरीशंकर बिसेन ने आपातकाल और सिक्ख दंगो को लेकर बात कहीं जिस पर वहां मौजूद कांग्रेसी पार्षदो ने आपत्ति जताई एवं कार्यक्रम छोड़कर चले गए। साइबर क्राइम को रोकने की मंशा से वैश्य महा समेलन बालाघाट द्वारा 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे से नगर के वैद्य लॉन में सेमीनार का आयोजन किया गया है। जिसमें लोगों में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता लाने साइबर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जावेगी। उक्त जानकारी वैश्य महा समेलन जिलाध्यक्ष तपेश असाटी ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में दी। इस दौरान वैश्य महासमेलन नगर अध्यक्ष श्रेयांश वैद्य सुभाष गुप्ता जितेन्द्र कुचेरिया पंकज गुप्ता मौजूद रहे। वन विभाग ने वन्य प्राणी के मास सहित ३ गिरफ्तार ,2 फरार बालाघाट राजस्व क्षेत्र के ग्राम बिजोरा में तीन व्यक्ति राजेंद्र पिता संपत मनोज पिता सोहन और एक अन्य व्यक्ति द्वारा ११ के वी विद्युत करंट फैलाकर वन्य प्राणी घुटरी का शिकार किया गया । शिकार करने के बाद वन्य प्राणी को राजेंद्र द्वारा व्यक्तियों में बंटवारा किया गया उसमें से एक व्यक्ति रामकिशोर और मनोज द्वारा उक्त मांस को उबालकर घर में रख दिया गया था। सूचना पाते ही वनमंडल अधिकारी उत्तर बालाघाट साण् तथा उपवनमंडल अधिकारी उकवा साण् के कुशल मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा सामान्य द्वारा एक टीम बनाकर ग्राम बिजोरा में दस्तक दी गई जिसमें वन परीक्षेत्र उत्तर उकवा तथा वन परीक्षेत्र लौगूर सामान्य का वन अमला मौजूद था। जहां से संदिग्ध अवस्था में आरोपी राजेंद्र को पकड़ा गया और पूछताछ की गयी । आरोपी के पूरे शरीर में बाल लगे हुए थे। राजेंद्र के बताए अनुसार ग्राम दिनाटोला में रामकिशोर मेश्राम के घर में पूछताछ की गयी तब रामकिशोर द्वारा वन्य प्राणी का मांस होना बताया गया । ट्रक और ऑटो की टक्कर में स्कूली बच्चे हुए घायल पोंडी से चिरईडोंगरी मार्ग पर एक ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रहे बच्चों को विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही उसमें सवार स्कूली बच्चे भी घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया जहां पर बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया साथ ही गंभीर घायलों को रिफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था जिसके कारण संतुलन बिगड़ने से उसने ऑटो को टक्कर मार दी और एक्सीडेंट के बाद मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया हालांकि बाद में वाहन चालक को वाहन सहित पांडेवाड़ा थाना में गिरफ्तार कर लिया गया। वही घटना के बाद परिजनों में काफी चीख पुकार मच गई और घटनास्थल पर लोगो का हुजूम लग गया वही लापरवाही पूर्वक वाहनों की बेलगाम आवाजाही पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। 6 एन सी सी कैंडे्टस ने शहीदों की याद में बनाई पेंटिंग एमपी स्वतंत्र कंपनी बालाघाट के अंतर्गत पीजी कॉलेज बालाघाट एवं शास महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय विरांगना विद्यालय के एनसीसी कैंड्ेटस ने रैली निकाली जो शहर का भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पहुची जहां पर शहीदो को श्रद्धाजली दी और शहीदो की याद में कैंड्ेटस ने पेंटिग प्रतियोगिता में पेंटिग बनाई जिसकी एनसीसी अधिकारीयों ने सराहना की।


खबरें और भी हैं