क्षेत्रीय
15-Apr-2020

एक तरफ अब जहां lockdown अपने दूसरे चरण में पहुच गया है। 3 मई तक अब कोई भी अपने घर से नही निकल पायेगा। वही अब फिल्मो हस्तियां भी लोगो से घरों पर ही रहने की अपील कर रही है। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव पुलिस अध्य्क्ष अमित सिंह के अनुरोध पर जबलपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुचे और जबलपुर वासियो को घर मे ही रहने की अपील की।


खबरें और भी हैं