क्षेत्रीय
16-Nov-2019

राफेल खरीद मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुर्नविचार याचिका खारिज किए जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोल दिया। राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के विरोध में जमकर प्रदर्शन नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे । इस दौरान प्रदेश भाजपाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि दिसम्बर, 2018 में दिये फैसले में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को सही बताया था। इसके बावजूद कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी पूरी बेशर्मी के साथ झूठ बोलते रहे। गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील की जांच को लेकर प्रस्तुत की गई पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज करते हुए इस मामले में हुई डील को सही बताया है। इन याचिकाओं के खारिज होने से राहुल गांधी और कांग्रेस का झूठ एक बार फिर उजागर हो गया है। उन्हे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए ।


खबरें और भी हैं