क्षेत्रीय
23-Sep-2019

मध्य प्रदेश में बाढ़ से हुई बर्बादी से जूझ रहे लोग फिर से अपने आशियाने बसाने के संघर्ष में जुटे हुए हैं| वहीं इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए नीमच , मंदसौरपहुँचे। जहां उन्होने अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित नीमच जिले के ग्राम रामपुरा में बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों से चर्चा की उन्होने कहा कि 15 अक्टूबर तक सभी बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा वितरित कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि मालवा, निमाड़, नीमच मंदसौर क्षेत्र में इस बार इतिहास में सर्वाधिक भारी बारिश हुई है। इससे जो नुकसान हुआ है वह भी बड़ा है हम इसका आकलन कर रहे है लेकिन सरकार केन्द्र की मदद का इंतजार किए बिना राहत देने का काम 22 सितम्बर से शुरु कर दिया है और अगले 15 अक्टूबर तक हर प्रभावितों को मदद दे दी जाएगी। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह भी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं