अंतर्राष्ट्रीय
18-Sep-2020

अमेरिकी अदालत ने ट्रम्प के एच-1बी वीजा पर अस्थायी रोक के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है. यह मुकदमा उन भारतीयों ने दायर किया था जो हाल तक अमेरिका में कानूनी तौर पर गैर-आव्रजक दर्जे के साथ अस्थायी कामगार के तौर पर रहे थे और जिनको अमेरिकी आंतरिक मंत्रालय ने मंजूरी थी. यह मुकदमा उन भारतीयों ने दायर किया था जो हाल तक अमेरिका में कानूनी तौर पर गैर-आव्रजक दर्जे के साथ अस्थायी कामगार के तौर पर रहे थे और जिनको अमेरिकी आंतरिक मंत्रालय ने मंजूरी थी. हालांकि, वे विभिन्न कारणों से भारत गए और अब अमेरिका आने के लिए उन्हें वीजा की जरूरत है. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हर कोई बस कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन से पहले रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक व्ही के भारत पहुंंचने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इन सबके बीच अब खबर आई है कि रूस की वैक्सीन लेने वाले हर 7 में से 1 वॉलंटियर में इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने किया है. पूर्वी लद्दाख में पिछले कई महीनों से भारत और चीन में चल रही तनातनी के बीच पहली बार चीन ने स्वीकार किया है कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में उसके सैनिकों की भी मौत हुई थी. इससे पहले चीन हमेशा से ही इस बात को झुठलाता आ रहा है. चीन के अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने इस बात की पुख्ता जानकारी दी गई है कि गलवान घाटी में चीन की सेना को भारी नुकसान पहुंचा था और कई जवानों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार अवैध रूप से कब्जा किए गए गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र को देश का पांचवां प्रांत बनाकर जल्द ही एकीकृत करने की तैयारी कर रही है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने बुधवार को यह बात कही. अली अमीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसका औपचारिक ऐलान करेंगे. हांगकांग के उच्च न्यायालय ने देश में एलजीबीटी अधिकारों के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को फैसला सुनाया कि समान लिंग वाले लोगों को उत्तराधिकारी कानून के तहत समान उपचार प्राप्त होना चाहिए. लेकिन जीत उसी दिन आई जब विदेशी समान-लिंग विवाहों की पूर्ण मान्यता के लिए एक अलग कानूनी मांग को दबाने की आवाजें आ रही है, यह कहते हुए कि प्रचारकों ने कहा कि समानता के मुद्दों पर प्रगति की कमी है. उत्तर पश्चिम चीन में जानवरों के लिए वैक्‍सीन बनाने वाले एक सरकारी बायोफार्मास्‍युटिकल प्‍लांट में पिछले साल हुए लीकेज के बाद हजारों की संख्‍या में लोग एक वैक्‍टीरिया जनित बीमारी (Bacterial Disease) से संक्रमित पाए गए हैं. लानझोउ शहर के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने बताया कि 3245 लोग ब्रूसीलोसिस संक्रमण के शिकार हो गए हैं. यह बीमारी जानवरों के प्रोडक्‍ट या संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से होती है और इसके कारण बुखार, जोड़ों में दर्द और सिरदर्द होता है. इससे पहले भी करीब 1401 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इजराइल में नए साल ‘रोश हशाना’ की छुट्टियों से पहले दोबारा तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। देश में अब तक संक्रमण 1.76 लख मरीज मिल चुके हैं, जबकि 1169 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुरुवार रात तेल अवीव में हजारों लोगों ने दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने का विरोध किया। डोनाल्ड ट्रम्प चीन पर बेहद सख्त रवैया अपना रहे हैं। दक्षिण चीन सागर में तो चीन को घेरने का अमेरिका कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। अमेरिका और ताइवान जल्द एक डील फाइनल करने जा रहे हैं। अरबों डॉलर के इस रक्षा समझौते के तहत ताइवान को ऐसी मिसाइलें भी मिलेंगी जो चीन के किसी भी हिस्से को मिनटों में तबाह कर देंगी। चीन कई बार ताइवान को हथियार बिक्री का सख्त विरोध कर चुका है। लेकिन, अमेरिका ने उसके हर विरोध को अनसुना और अनदेखा कर दिया।


खबरें और भी हैं