क्षेत्रीय
01-Aug-2023

#worldclimbingday पर पर्वतारोही भावना डेहरिया ने साझा किए अनुभव| EMS TV 01-Aug-2023 मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के छोटे से गांव तामिया की रहने वाली भावना डेहरिया ने अपने होसलों के दम पर एवरेस्ट सहित कई दुर्गम चोटियों पर फतह हासिल की है।वर्ल्ड क्लाइम्बिंग डे के मौके पर भावना डेहरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पर्वतारोहण के दौरान आने वाली चुनौतियों और अपने संघर्ष पर खुलकर बात की। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भावना डेहरिया का कहना है कि मैं मप्र की एक छोटी सी जगह तामिया से हूं और मैं जब सातवी क्लास में थी तभी से मैंने पर्वतारोही बनने का ठान लिया था।उन्होंने बताया कि पर्वतारोहण के समय कई सारे चैलेंजों का सामना करना पड़ता है। पहाड़ों पर मौसम भी बदलता रहता है साथ ही ज्यादा ऊंचाई पर जाने के बाद बीमारियों का खतरा भी आप पर मंडराता रहता है । #chhindwaralive #chhindwaranews #hindinews #mpnews #chhindwara #worldclimbingday #pressconference


खबरें और भी हैं