खराब मौसम के चलते गृह मंत्री का दौरा हुुआ रदद् सीएम ने दिखाई गौरथ रथ को हरी झंडी मोदी जी ने 9 वर्षों में लिखी सेवा सुशासन की नई गाथा पुलिस लाईन में गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियो के साथ ली बैठक बालाघाट. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का २२ जून का छत्तीसगढ़ के दुर्ग व मध्यप्रदेश के बालाघाट में आगमन होना था। लेकिन गृह मंत्री शाह का दुर्ग में कार्यक्रम हुआ। लेकिन खराब मौसम के चलते वे वहीं से वापस लौट गये और उनका बालाघाट का कार्यक्रम निरस्त हो गया। जिससे मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर निकाली गई गौरव यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शहडोल के लिये रवाना किया गया। इस यात्रा का समापन २७ जून को शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में किया जाएगा। मु यमंत्री चौहान के द्वारा मंच से गृह मंत्री अमित शाह के मौसम खराब होने के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंचने की जानकारी देते ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मायूशी नजर आई। इस दौरान शिवराज सिंह ने चुनावी शंखनाथ करते हुये कहा कि देश व प्रदेश में विकास व स्वर्णिम भारत बनाना है तो भाजपा की सरकार को पुन: बहुमत के साथ जीताकर लाना होगा। कांग्रेस की सरकार के समय प्रदेश की क्या हालत थी सभी ने देखी है। सड़कें खराब थी बिजली नहीं थी किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता था। १५ महीने वाली कांग्रेस की सरकार ने कर्जमाफी का झूठा वादा करके किसानों को कर्जदार बना दिया। बहनों को छला। जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दीं। कांग्रेस देश-प्रदेश का विकास नहीं कर सकती ये काम सिर्फ भाजपा कर सकती है। अगर आप को भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है प्रधानमंत्री मोदी जी पर विश्वास है शिवराज मामा पर विश्वास है तो आने वाले चुनावों में भाजपा को जिताने का संकल्प लें। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को बालाघाट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के ९ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अगले वर्ष से समर्थन मूल्य पर गर्मी की धान की खरीदी करने स्कूलों के टॉपर छात्रों को भी स्कूटी देने तथा सितम्बर माह में बालाघाट में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किए जाने तथा १ लाख के बाद ५० हजार और सरकारी भर्तिया किये जाने की घोषणाएं भी की। सभा को प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती पंकजा मुंडे ने भी संबोधित किया। मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बालाघाट में पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सली उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गृहमंत्री मिश्रा ने बैठक में नक्सलियों की पाईप लाईन फाइनेंस और ब्रेन वॉश करने की जड़ो पर पहुंचकर प्रहार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहां कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में बड़ती नक्सली समस्या को भयावह बताया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है तब से नक्सलियों को किक करने की कोशिश लगातार जारी है। हम नक्सलियों को पैर पसारने नहीं दे रहे हैं। वह अगर पैर पसारते हैं तो हम उनके पांव काट देंगे।