कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त की जयंती प्राकट्य उत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ कायस्थ सभा मंगल भवन में मनाया गया। इस दौरान उपस्थितजनों ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम सुंदरकांड का आयोजन किया गया इसके बाद भगवान चित्रगुप्त की कथा हवन और आरती की गई। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काफी समय से अपनी जायज मांगों पर शासन-प्रशासन द्वारा अमल नहीं करने से स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमितीकरण सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिले भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने १८ अप्रैल से प्रांतीय आव्हान पर स्थानीय आ बेडकर चौक स्थित गार्डन में काम बंद कर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दिया है जो आज १० वें दिन भी जारी रही। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय द्वारा समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की सुनवाई कर रहा है। भारत में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के खिलाफ जिला मु यालय में सनातन सभा के नेतृत्व में सामाजिक धार्मिक और अध्यात्मिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सनातन सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने हो रही सुनवाई पर रोक लगाये जाने और इस पर विचार का अधिकार संसद को दिये जाने की मांग की गइे है। म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के निर्देशानुसार और प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेशचंद्र थपलियाल के करकमलों द्वारा जिला जेल बालाघाट में दिनांक 27 अप्रैल को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल का निरीक्षण भी किया गया। विशेष स्वास्थ्य शिविर में 132 पुरूष बंदी और 10 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला जेल बालाघाट में विशेष स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ ही जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सचिव आसिफ अब्दुल्लाह मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजीव कटारे और जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बंदियों को विधिक सहायता निशुल्क अधिवक्ता योजना जेल लोक अदालत जेल लीगल एड क्लीनिक एवं अपील के प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही शिविर के दौरान ०६ पैनल अधिवक्ताओं की ड्यूटी लगाकर प्रकरण की यथास्थिति से बंदियों को अवगत कराते हुए ०६ बंदियों को विधिक सहायता एवं ३३२ बंदियों को विधिक सलाह प्रदान की गई।