क्षेत्रीय
03-Sep-2019

कानड़ नगर में भी सोमवार से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व 10 दिवसीय त्योहार प्रारंभ हुआ शुभ मुहूर्त में हर कोई गणपति बब्बा को बड़े उत्साह व जोश के साथ ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते गाते हुऐ पुष्पवर्षा कर गणेश पांडाल तक ले जा रहे है आगर जिले के कानड में भी गणेश उत्सव की काफी धूम देखी जा रही है


खबरें और भी हैं