क्षेत्रीय
17-Mar-2023

मुख्यमंत्री शिवराज आज आयेंगे छिंदवाड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 मार्च को दोपहर 2:15 मिनिट पर हेलीकॉप्टर से भोपाल से रवाना होकर 3:15 मिनिट पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके बाद शाम 4:50 मिनिट पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा से प्रस्थान करेंगे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। जहां वे आयोजन स्थल और अन्य कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करेंगे आदिवासियों पर गोली चलाने का विरोध जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के मऊ जिले में आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी जिसे न्याय दिलाने के लिए आदिवासी समाज के लोग एकत्रित होकर पुलिस थाने में पहुंचे थे। जहां पर पुलिस के द्वारा भीड़ को खदेड़ने के लिए फायरिंग की गई। पुलिस की इस फायरिंग में आदिवासी समाज के एक युवक की मौत हो गई। आदिवासियों पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और बलात्कार पीड़ित युवती को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर कॉन्ग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। आकाशीय बिजली गिरने से बालक झुलसा ग्राम बनगांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक बनगांव निवासी शिवम पिता बसंत बकरी को पेड़ के नीचे बांध रहा था इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से बकरी की मौके पर मौत हो गई। जबकि बिजली में झुलसने के कारण शिवम को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का धरना जारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सहित संयुक्त मोर्चा संघ के पर्यवेक्षक भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेल बगीचे में धरने पर बैठे हुए हैं। जिसमें नियमितीकरण सहित निर्धारित वेतनमान दिए जाने की मांग शामिल है। नियमित किए जाने कोटवार संघ ने निकाली रैली कोटवारों को नियमित किए जाने उन्हें सेवा भूमि दिए जाने और 62 वर्ष की आयु में निकालना बंद करने सहित उन्हें चतुर्थ श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर आज जिला कोटवार संघ के द्वारा जेल बगीचे से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर 10 मार्च से जेल बगीचे में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। परंतु उसके बावजूद भी शासन द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही है। यदि शासन के द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो कोटवार संघ आगे भी आंदोलन जारी रखेगा। स्वाध्याय भवन में अक्षयनिधि प्रतियोगिता प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव पर साहित्यिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वाध्याय भवन में अक्षयनिधि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम अध्यक्ष प्रकाश अहिंसा मुख्य अतिथि अशोक वैभव एवं विमल जैन के हस्ते सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने हिस्सा लेकर आदिनाथ भगवान के सम्पूर्ण जीवन को जाना। मुख्यमंत्री शिवराज का फूंका पुतला महू जिले में घटित जघन्य गोली कांड के विरोध में जिला युवक कांग्रेस के द्वारा आज स्थानीय रानी दुर्गावती चौक खजरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके के नेतृत्व में इस आंदोलन में उपस्थित सैकड़ों युवाओं ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए इसे आदिवासी के विरुद्ध जानबूझकर की जा रही कार्यवाही बताया। एकलव्य यहके ने कहा कि प्रदेश में लगभग प्रतिदिन आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार सोई हुई है। मां कर्मा की निकली शोभायात्रा मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में साहू समाज के द्वारा आज स्थानीय पूजा लॉन से मां कर्मा की शोभायात्रा और वाहन रैली निकाली गई। इस रैली में साहू समाज के सभी पदाधिकारी और सामाजिक बंधु शामिल हुए। यह शोभायात्रा परासिया रोड से होते हुए साहू समाज के भवन सिवनी रोड में पहुंची। इस अवसर पर साहू समाज के जिलाध्यक्ष नरेंद्र साहू ने बताया कि मां कर्मा जयंती के अवसर पर साहू समाज के द्वारा दशहरा मैदान में साहू समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें समाज के द्वारा नवविवाहित दंपतियों को उपहार भी दिए जाएंगे। निर्माण कार्य के विरोध में धरने पर बैठे किसान ग्राम पंचायत कुंडाली कला में सहकारी मर्यादित सोसाइटी के अधिकारियों के द्वारा निजी भूमि पर 500 मेट्रिक टन का गोदाम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो कि 25 ग्रामो के 5000 किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस निजी भूमि पर बनने वाले गोदाम निर्माण कार्य का स्थानीय किसान और क्षेत्रवासी विरोध कर रहे हैं इसे लेकर आज से मोहन नगर के पास डी आर ऑफिस के सामने किसानों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चालू कर दिया गया है। उनका कहना है कि अधिकारियों के द्वारा निजी भूमि मालिक से सांठगांठ करके गोदाम बनाया जा रहा है इससे किसानों को नुकसान होगा। 16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों ने दिया ज्ञापन 16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग एकता और कल्याण मंच के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें दिव्यांगों ने उनकी दिव्यांग पेंशन ₹5000 किए जाने आवासहीन दिव्यांगों को पट्टा वितरण किए जानेविधानसभा और संसद के दोनों सदनों में दिव्यांगों को 5% आरक्षण दिए जाने सहित अन्य मांगे शामिल थी। वकीलों की कलम बंद हड़ताल जारी जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोर्ट में उनकी कलम बंद हड़ताल जारी है। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक हाई कोर्ट के द्वारा उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।


खबरें और भी हैं