राष्ट्रीय
07-Oct-2020

1 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभीी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। मुठभेड़ शोपियां जिले के सुगन इलाके में हुई है। खुफिया एजेंसी को खबर मिली थी कि सुगन इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। 2 आईसीएमआर ने कोविड-19 के इलाज के लिए शुद्ध एंटीसेरा विकसित किया है। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा कि हमने हॉर्स सेरा विकसित किया है और हमें इसके क्लीनिकल परीक्षण की भी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि आईसीएमआर ने हैदराबाद स्थित एक बायोफॉर्मास्युटिकल कंपनी के साथ मिलकर अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा विकसित किया है जो कोविड-19 का संभावित इलाज हो सकता है। इस अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा को घोड़ों में असक्रिय सार्स-सीओवी2 का इंजेक्शन देकर विकसित किया गया है। 3 ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। एक महीने से जेल में बंद रिया ने लोअर कोर्ट से 2 बार अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की थी। उधर, सेशन कोर्ट ने मंगलवार को रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन और यानी 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था। 4 देश में कोरोना के आंकड़ों ने फिर राहत दी है। मंगलवार को 71869 नए केस आए, 81945 मरीज ठीक हो गए, जबकि 990 की मौत हुई। 24 राज्यों में नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। बीते 19 दिनों में 1.10 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं। 5 दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर लंबे समय तक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। एक तय जगह पर ही ऐसे प्रदर्शन होने चाहिए। गौतरलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन के बाद यह मामला उठा था। 6 बिहार के चुनाव में इतिहास रचने वाली ट्रांसजेंडर मोनिका दास को विधानसभा चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी बनाया जाएगा। ऐसा देश में पहली बार होगा जब किसी ट्रांसजेंडर को मतदान कार्य के लिए पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। मोनिका दास एक बूथ की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगी। उन्हें पीठासीन अधिकारी के तौर पर 8 अक्टूबर को ट्रेनिंग दी जाएगी। मोनिका दास पटना की रहने वाली हैं और इनकी उम्र 32 साल है। मोनिका ने स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय से और पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट हैं। 7 राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी बारां का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि राज्य में एक और दुष्कर्म की घटना सामने आई है। ताजा मामला चूरू जिले का है, जहां 19 वर्षीय युवती को अगवा कर आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना में नौ आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 8 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी 2021 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। राज्य के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता ओ. पनीरसेल्वम ने इसका एलान किया है। चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के लिए पार्टी द्वारा 11 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है। 9 आगामी बिहार चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी और चिराग पासवान को एक बड़ा झटका लगा है। बिहार में लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चार बार विधायक रह चुके सुनील पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा दिए जाने पीछे का कारण मनचाही सीट ना मिलना बताया जा रहा है। सुनील पांडेय तरारी से चुनाव लडना चाहते थे लेकिन इस बार ये सीट बीजेपी के खाते में चली गई। 10 उत्तर प्रदेश का हाथरस इस वक्त राजनीति का केंद्र बना हुआ है और हर राजनीतिक दल यहां पहुंचकर दुष्कर्म पीडि़ता के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जता रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भी गैर जिम्मेदार लोग हैं जो महामारी के इस काल में कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी हाथरस पहुंचे। ऐसे ही लोगों में आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक कुलदीप कुमार भी हैं। कुलदीप कुमार संक्रमित होते हुए भी हाथरस चले गए थे। इसी के चलते अब हाथरस पुलिस ने उन पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह जानकारी हाथरस के एसपी ने दी है। 11 जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कॉन्सटेबल अल्ताफ हुसैन ने अपनी जान देकर भाजपा नेता की जान बचाई। मंगलवार शाम को भाजपा नेता गुलाम कादिर पर उनके गांव नुनर गांदरबल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। उस समय वे अपने बॉडीगार्ड के साथ कंगन शहर जा रहे थे। हमला होते ही उनके पीएसओ अल्ताफ हुसैन सतर्क हो गए। उन्होंने आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। इस दौरान अल्ताफ को गोली लग गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आतंकियों से अकेले ही भिड़े रहे। गोली लगने के बाद भी उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया।


खबरें और भी हैं