दिलबर-दिलबर गाने पर किया कुर्ता उठाकर डांस JDU विधायक गोपाल मंडल का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वो दिलबर-दिलबर और बुलेट पर जीजा गाने पर डांसर के साथ नाच रहे हैं। मंडल भागलपुर में एक शादी के रिसेप्शन में पहुंचे थे। वहां डांसर और भोजपुरी गाने को देखकर खुदको रोक नहीं पाए और कुर्ता उठाकर डांस करने लगे। मेडिकल कॉलेज में भीषण आग पंजाब में अमृतसर मेडिकल कॉलेज कैंपस में स्थित गुरु नानकदेव अस्पताल (GNDH) में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। एक्स-रे यूनिट के पीछे की ओर रखे दो ट्रांसफार्मरों में ब्लॉस्ट के बाद आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। आग के कारण चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। अस्पताल के वार्डों में भर्ती 650 मरीजों को बाहर निकालकर सड़कों पर लाया गया। लाउडस्पीकर विवाद के बीच शिवसेना की सबसे बड़ी रैली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार शाम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA मैदान में विशाल रैली को संबोधित करने का रहे हैं। प्रदेश में जारी लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच शिवसेना पर सॉफ्ट हिंदुत्व अपनाने का आरोप विपक्षियों की ओर से लगातार लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर शाम 7 बजे उद्धव जवाब दे सकते हैं। शिवसेना ने अपनी इस रैली को शिव ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से करीब 900 अंक लुढ़क गया। ये 136.69 पॉइंट या 0.26% की गिरावट के साथ 52,793.62 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 25.85 या 0.16% टूटकर 15,782 पर बंद हुआ। ये लगातार 6वां दिन है जब बाजार गिरावट में बंद हुआ है।