क्षेत्रीय
06-Sep-2022

पत्रकारों को अपमानित करने के मामले ने पकड़ा तूल पत्रकारो ने बैठक आयोजित कर लिया सर्व सहम्मति से अहम निर्णय जब तक नही होगी बात, तब तक रहेगा बहिष्कार नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास नन्ही बालिका हिती चौकसे के उपचार के लिए कलेक्टर ने दिया एक माह वेतन पत्रकारों को अपमानित करने के मुद्दे को लेकर को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारो की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विगत दिनो भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के पत्रकारो के बहिष्कार का ब्यान और उसके बाद बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा कवरेज के दौरान पत्रकारो से अभद्र व्यवहार करने के चलते 6 सिंतबर को पत्रकारो की आवश्यक बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस मामले में जब तक बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन और भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा अपने ब्यान पर खंडन देने के साथ साथ खेद व्यक्त नही करते, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। वही दोवारा इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृति ना हो, इसको लेकर भी चर्चा की गई। । विशेष न्‍यायाधीश मनोज कुमार तिवारी बालाघाट की अदालत ने थाना चांगोटोला में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपित दुर्गाप्रसाद पिता रामसिंह उइके उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बावली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपित को एक धारा में 6 माह का कारावास और 1000 रूपये अर्थदंंड तथा एक में आजीवन कारावास की सजा एवं 50 हजार. रूपये अर्थदंड से दंंडित किया। इस तरह न्यायाधीश से आरोपी को आजीवन कारावास की सजा के साथ ही 51 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। भरवेली की 9 माह की बालिका हिती चौकसे लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही है। उसकी जीवन रक्षा के लिए एक माह के भीतर लीवर ट्रांसप्लांट करना जरुरी है। रायपुर के रामकृष्णा केयर हास्पिटल द्वारा लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 30 लाख रुपये का स्टीमेट दिया गया है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बालिका के उपचार के लिए अपना एक माह का वेतन 99 हजार 999 रुपये फोन-पे के माध्यम से बालिका के पिता संजय चौकसे के खाते में ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने संजय चौकसे को रेडक्रॉस की ओर से 50 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया है। कांग्रेस कामगार कर्मचारी संगठन प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित कांग्रेस समर्थित सदस्य केशर बिसेन को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अध्यक्ष के लिए अधिकृत प्रत्याशी और उपाध्यक्ष के लिए दलसिंह पन्द्रे को प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन कांग्रेस से बगावत कर सम्राटसिंह सरस्वार वियजी हुये। लेकिन उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने स्थायी समिति के चुनाव के लिए कोई चर्चा नहीं की और अब सभापति और समिति का चुनाव होने के बाद फूल छाप कांग्रेसी होने का हम पर आरोप लगा रहे है जो गलत है। उन्होंने कहा केशर बिसेन शुरू से ही कांग्रेसी है और आगे भी कांग्रेस के साथ रहेगी। उन्होंनें कहा कि हम पर आरोप लगाने वाले अपने गिरे बान में झांके। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य केशर बिसेन, दलसिंह पन्द्रे, महेश मरकाम सहित अन्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन का माहौल जहां एक दिन पूर्व वारासिवनी नगर में गहमागहमी भरा रहा वहीं दूसरे दिन सुबह से ही उनके आगमन के पूर्व माहौल बदला हुआ नजर आया। मुख्यमंत्री के आगमन के विरोध स्वरूप काली पट्टी एवं काले झण्डे को लेकर पूर्व विधायक डॉ.योगेश निर्मल ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर सफाई दी। सोमवार को एक सड़क दुघर्टना में अपनी जान गंवाने वाले खैरलांजी पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक देवाराम पटले को पुलिस लाईन, शहीद स्मारक स्थल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन और नगर पालिका परिषद बालाघाट अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने श्रद्धांजली अर्पित की। रेखा बिसेन ने चर्चा कर परिजनों व पुलिस जवानों की मंशानुसार मृतक को शहीद का दर्जा दिये जाने की कार्यवाही किये जाने बात कही। जिस पर इन आला अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।


खबरें और भी हैं