राष्ट्रीय
23-Aug-2021

अगर गोडसे ने जिन्ना को मारी होती गोली.... शिवसेना सांसद संजय राउत ने भारत के विभाजन की तुलना अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से कर दी है। पार्टी के मुखपत्र सामना में प्रकाशित अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोकटोक’ में राउत ने कहा कि यह घटना देश की संप्रभुता तथा अस्तित्व की तबाही के दर्द की याद दिलाती है।संजय राउत ने यह भी कहा कि अगर नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी के बजाय पाकिस्तान के निर्माता जिन्ना को मारा होता तो विभाजन को शायद रोका जा सकता था .. पंचतत्व में विलीन हुए कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान-हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर जिले के नरौरा स्थित बंशी घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके बेटे राजवीर सिंह ने मुखाग्नि दी। तालिबान ने दी अमेरिका को धमकी तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी है कि अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के मिशन की डेडलाइन को 31 अगस्त के आगे न बढ़ाया जाए। अगर अमेरिकी सेना 31 अगस्त के बाद भी यहां रुकती है, तो अमेरिका को इसका अंजाम भुगतना होगा। तीसरी लहर की अधूरी तैयारी पर चेतावनी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गृह मंत्रालय के एक पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को चेतावनी जारी की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) के तहत बनाई गई कमेटी ने अक्टूबर में संक्रमण पीक पर पहुंचने की चेतावनी दी है। कमेटी ने इसका बच्चों पर सबसे बुरा असर पड़ने की बात कही है और अभी से तैयार रहने का अलर्ट दिया है। अफगानिस्तान संकट पर सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई अफगानिस्तान के मुद्दे पर सरकार ने 26 अगस्त को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को अफगानिस्तान के हालात के बारे में जानकारी देने को कहा है। भारत सरकार अपने नागरिकों को वहां से निकालने की हरसंभव कोशिश कर रही है। आजाद पंजशीर में जंग के हालात पंजशीर घाटी अफगानिस्तान के उन चंद इलाकों में है, जहां अभी तालिबान का कब्जा नहीं हुआ है। यहां विद्रोहियों की अगुआई कर रहे अहमद मसूद के लड़ाके जंग के लिए तैयार हैं। नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट यानी नॉर्दर्न अलायंस को लीड कर रहे मसूद ने कहा कि युद्ध की तैयारी है, पर अगर रास्ता निकालने के लिए बातचीत होती है तो उसके लिए भी तैयार हैं। चंद्रपुर में जादू-टोने के आरोप में 7 लोगों को चौराहे पर बांधकर पीटा चंद्रपुर में जादू-टोने के आरोप में ग्रामीणों ने 7 लोगों को एक साथ बांधकर चौराहे पर बुरी तरह पीटा है। इनमें 4 महिलाएं और 3 बुजुर्ग हैं। बुजुर्गों समेत 5 की हालत गंभीर है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद रविवार को पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महाराष्ट्र में जन्माष्टमी पर दही हांडी की अनुमति नहीं महाराष्ट्र में इस साल जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी का सालाना कार्यक्रम नहीं होगा. दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के मंडलों से अपील की है कि मानवीयता के आधार पर वे लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और कुछ और वक्त के लिए त्योहारी कार्यक्रम से दूर ही रहें. 24 अगस्त से पैरालंपिक खेलों का आगाज़ ओलंपिक खेलों के बाद अब 24 अगस्त से टोक्यो पैरालंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है। इस बार भारत की ओर से 9 इवेंट्स में 54 पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस बार पैरालंपिक में भारत का यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 55,695.84 अंक पर और निफ्टी 16,592 पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स 226 अंक चढ़कर 55,556 पर और निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ 16,496 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं