1 सिवनी नागपुर मार्ग बंद हुआ और छिंदवाड़ा से होते हुए नागपुर से सिवनी आवागमन तेज गति से शुरू हो गया। इसके कारण इस मार्ग में दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। बीते एक माह के दौरान करीब 79 सडक दुर्घटनाएं इस मार्ग में हो चुकी हैं जिसमें 34 ने अपनी जान गंवा दी। यातायात पुलिस की माने तो इनमें 47 लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं। यह सडक हादसे अधिकतर चौरई छिंदवाड़ा एवं सौंसर नागपुर मार्ग पर हुए हैं। सडक हादसों की वजह वाहनों की बेलगाम रफ्तार बताई जा रही है। इन सब को लेकर पिछले दिनों अखिलभारतीय कांग्रेस ने भी सौंसर क्षेत्र में नागपुर मार्ग के कारण हो रही दुर्घटनाओं के लिए ज्ञापन सौंपकर रोकने की मांग की थी। 2 शनिवार को 25 कोरोना पाजिटिवों के मिलने के बाद 15 सौ के करीब कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंच चुकी है जिसमें 1109पाजिटिव ठीक हो चुके हैँ जबकि 25 की मौत हो चुकी है वहीं 359 सक्रिय संक्रमितों का हास्पिटल एवं होम आइसोलशन में उपचार किया जा रहा है। करीब 752 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है। 3 पांडुरना में नपा द्वारा नगर के लक्ष्मी स्मृति भवन के स्थान पर तीन करोड़ रुपये के राशी से आठ हजार स्केवेयर फीट में हो रहे तीन मंजिला लक्ष्मी मंगल भवन के निर्माण कार्य को लेकर कुछ दिन पूर्व तीसरी मंजिल के स्लैप ढलाई में ठेकेदार द्वारा स्लैप मटेरियल में बड़े पैमाने पर अनियमिता पाई गई थी,जिसकी जानकारी प्रतिपक्ष नेता ताहिर पटेल एव पार्षद दल को चलते ही निर्माणाधीन बिल्डिंग स्थल पर पहुचकर स्लैब मटेरियल में रेत कम मात्रा में उपयोग की जा रही थी,अनेक स्थान पर बड़े-बड़े पत्थर देखे गए। शिकायत होने पर अनुविभागीय अधिकारी मेघा शर्मा जी द्वारा पी.डब्लू.डी.इंजीनियर दुधे को नवनिर्मित बिल्डिंग की जाँच हेतु भेजा गया। जिसमें जांच एजेंसी के गोल मोल जबाब भी उन्हें सन्देह के घेरे में खड़ा कर रहैहै। हालांकि नपा के जिम्मेदार अब स्ट्रेंथ टेस्ट की बात भी कर रहे है । 4 चौरई छेत्र में अतिव्रष्टि के कारण विगत दिवस किसान नेता बंटी पटेल द्वारा किये गए धरना प्रदशन के दौरान कालिख पोतने की घटना के बाद बंटी पटेल सहित 21 लोगो पर रासुका और 307 की धारा लगाये जाने के विरोध में रघुवंश मातृशक्ति द्वारा कलेक्ट्रेट पहुँचकर रासुका हटाये जाने की मांग का ज्ञापन दिया गया। 5 जिले के चौरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम पल्हरी चीजगांव और बेलखेड़ा में खनिज एवम् राजस्व विभाग का छापा मारकर 400 घन मीटर अवैध रेत का भंडारण जब्त किये गया।अनुविभागीय अधिकारी चौरई के निर्देशन में खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव और स्वाति ठाकुर सहित राजस्व अमले ने कॉरवाई की । 6 कृमि नाशक अभियान अंतर्गत कुकडा़ ग्राम उत्थान समिति के संयोजक श्यामल राव, आशा कार्यकर्ता लीला परतेती , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबीता उइके ने नगर निगम के वार्ड नं 24 सरसवाडा़ मे निवासरत 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली घर घर जाकर खिलाई। अभियान अंतर्गत 8 अक्टूबर तक एलबेंडाजोल गोली का सेवन कर दिया जाएगा। 7 जुन्नारदेव ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी ने हाथरस में हुई दलित बेटी के साथ किये गए जघण्य अपराध के विरोध में मतिका को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना की निंदा की तथा बलात्कार करने वाले अपराधियों को तत्काल फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। मांग के समर्थन में उंन्होने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौपा। महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जुन्नारदेव एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे को सौंपा सज्ञापन सौंपते वक्तस जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पलता राठौर, ब्लाक कांग्रेस अध्यसक्ष घनश्याम तिवारी जनपद अध्यक्ष सुशीला इवनाती नपाध्यक्ष पुष्पा साहू,जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी, नपा सभापति बरखारानी लदरे, लता भमोरे, गीता वाईकर, अनिता बेग, आदि मौजूद रहे 8 महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शा. उ.मा. खिरसाडोह के सतपुड़ा ईको क्लब द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े , नोडल अधिकारी विनोद तिवारी, प्राचार्य कुसुम जैन के नेतृत्व एवं ईको क्लब प्रभारी शाहिद अंसारी के मार्गदर्शन में ईको क्लब के छात्र छात्राओं द्वारा विधालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता पर शपथ दिलाई गई।स्वच्छता संदेशो का प्रदर्शन एवंसिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया। 9 जुन्नारदेव के वनग्राम कालीमाटी क्षेत्र के इंदिरा आवस के निवासरत बच्चों को मंदिर के सामने खुले मैदान में शिक्षिका पूजा शर्मा के द्वारा पढ़ाई करवाई जा रही है द्यपढ़ाई के साथ बच्चों को शिक्षक महेंद्र सोनी एवं सिद्धार्थ के द्वारा खेलकूद, योगाभ्यास कराया जा रहा हैद्य यह आयोजन जुन्नारदेव के सेवानिवृत्त वेकोली कर्मचारी इंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैद्य इस अवसर पर उपस्थित करीब 2 दर्जन से अधिक बच्चों को इंद्र कुमार वर्मा ने काफी स्लेट पेन वितरित किया द्य 10 मप्र सन्त पुजारी संघ द्वारा कोरोना महामारी के समाप्त करने के उद्देश्य से विगत एक सप्ताह से आबकारी ऑफिस स्थित हनुमान मंदिर में 11 लाख महामृत्युंजय करवाया गया। महामृत्युंजय जाप के बाद पूर्णाहुति शनिवार को हुई। जिसमें हवन आहुति डाली गई। 11 छथ्ैैब् कालेज के छात्रों ने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से मुलाकात और कॉलेज के संचालक शुभम काले पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की माँग की गई। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार ने बताया कि फायर सेफ्टी के डायरेक्टर सुभम काले द्वारा 16 छात्रों ने क्थ्ैभ्ड के कोर्स छ।थ्ै कालेज के नाम पर प्रवेश और फीस जमा की गई और कोर्स समाप्त होने के बाद किसी अन्य संस्था का डिप्लोमा देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उनके साथ धोखाधड़ी की गयी है। 12 15 दिवसीय होगा शिर्डी साईं बाबा का पुण्यतिथि उत्सव। अश्विन मास की प्रतिपदा 17 अक्टूबर से शरद पूर्णिमा 31अक्टूबर तक श्री शिर्डी साईं बाबा का पुण्यतिथि उत्सव विवेकानंद कॉलोनी में मनाया जाएगा। सच्चिदानंद सेवा समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि शासन द्वारा निरंतर दिए जा रहे दिशा निर्देशों के अनुरूप कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रतिवर्षानुसार श्री शिर्डी साईं बाबा का पुण्यतिथि उत्सव 17 अक्टूबर को प्रातः 6रू00 बजे अभिषेक के साथ आरंभ होगा। 13 विकासखंड मोहखेड अंतर्गत ग्राम तिकाडी के सैंकड़ो ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर पूर्व विधायक दीपक सकसेना के पास पहुचे। उंन्होने बैतूल-छिंदवाडा हाइवे खुनाझिरखुर्द से तिकाडी जाने वाली 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाये जाने का निवेदन किया गया।10. 14 ग्राम पंचायत खुनाझिर के नारंगी में 54 मीटर बनाई गई सीसी सड़क 15 दिन में उखड़ गई। सीसी निर्माण में गुणवत्ता को अनदेखी की गई। जिस कारण घटिया निर्माण हुआ और 15 दिनो में सीसी उखड़ गई। लाखो रुपये की सड़क पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत बनाई गई थी जो 15 दिन भी न चल सकी। 15 रासेयो स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर , स्वच्छता की शपथ ली। गांधी जयंती के अवसर पर शा उ मा वि रामाकोना में हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्वयं सेवकों ने शालेय वाटिका परिसर में श्रमदान के तहत पौधों की क्यारियां बनाई और उन्हें ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया। साथ ही वाटिका को गाजर घास मुक्त किया एवं शालेय कमरों की सफाई की। इस अवसर पर श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यम टीटवारे, अमन कोलारे, पूजा हिवरकर, शीतल भास्कौरे, आरती येलमुले, प्रियंका भानगे, मनीषा येलमुले,कल्याणी येलमुले, सेहरीश कुरैशी , कीर्ति सिरसे सीमा खन्डाईत , सहित कुल 45 स्वयंसेवक सेविकाओं का सहयोग रहा। 16 महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रेलवे परिसर पर रेलवे अस्पताल, यूनियन आफिस, रनिंग रूम के आस-पास सफाई करने के पश्चात माडल रेलवे स्टेशन छिन्दवाडा में सपथ ग्रहण समारोह किया गया। जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर,सुखेन्दु राय,मुस्तकीम खान, अजीत कुमार, आशीष अल्ढक, जे पी उइके, महेश पाल, राज किशोर तिवारी, विनय तिवारी, एच पी गुप्ता, आलोक कुमरे,बी एल चंदेरे, संतोष करोसिया, अमर सिंहा, सौरभ चक्रवर्ती आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 17 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी.एस. भदौरिया के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद गोयल के मार्गदर्शन में स्थानीय नेहरू युवा केंद्र छिंदवाड़ा में महात्मा गांधी जयंती व अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक साक्षरता अधिकारी रजनीश चौरसिया, पैरालीगल वालंटियर श्यामराव, नेहरू युवा केंद्र छिंदवाड़ा के जिला युवा समन्वयक के. के.उमलिया सहित नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 18 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाली जैव विविधता क्विज के लिए आज विद्यार्थियों का माक टेस्ट किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में किया जा रहा है।वनमंडल अधिकारी अखिल बंसल के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े के निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न होगी।छिंदवाड़ा जिले के लिए क्विज प्रतियोगिता का समय सुबह 10रू00 से 11रू00 तक कुल 60 मिनट होगा।यह स्तर-1की परीक्षा होगी,जो बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई है,इसमें विद्यार्थी अपने अपने विद्यालय से ही टेस्ट में शामिल होंगे-क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विद्यार्थियों हेतु आज 3 अक्टूबर को मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया ।