क्षेत्रीय
गुजरात एटीएस की टीम ने नारायण सांई केस से जुड़े एक आरोपी को एमपी के शाजापुर जिले के अकोदिया से गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस के हत्थे चढ़े इस आरोपी का नाम शैलेंद्र उर्फ़ सुनिल साहू बताया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आसाराम और नारायण साईं केस में शिकायतकर्ता के ऊपर साल 2014 में इसके द्वारा हमला किया गया था. जिसकी एफआईआर गुजरात में दर्ज की गई थी.इस आरोपी की तलाश गुजरात की एटीएस पुलिस को लंबे समय से थी.एटीएस लगातार इसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सूरत जिले के खटोदरा पुलिस थाने मे धारा 307 का मामला दर्ज है उसी सिलसिले में इसकी गुजरात पुलिस को 9 सालों से तलाश थी.