वैक्सीनेशन पर अच्छी खबर कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन जैनसन के इमजेंसी यूज का अप्रूवल दे दिया है। अब इसके भारतीय बाजार में जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। कंपनी ने शुक्रवार को ही इमरजेंसी अप्रूवल के लिए आवेदन किया था और उस दिन ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसकी मंजूरी दे दी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने छठा मेडल जीत लिया है। भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हरा दिया। भारत ने इसके साथ ही सबसे सफल रहे 2012 लंदन ओलिंपिक के मेडल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लंदन में भारतीय दल ने 6 मेडल जीते थे। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में रहेगा रिवर्स गियर ओला अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग को यादगार बनाना चाहती है। यही वजह है कि कंपनी के CEO भावेश अग्रवाल सोशल मीडिया पर लगातार इसकी बज बना रहे हैं। भावेश धीरे-धीरे स्कूटर से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन रोल आउट कर रहे हैं। उन्होंने 17 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें स्कूटर से रिवर्स ड्राइविंग की जा रही है। बता दें कि कंपनी इसे 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। कुंभ के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग का मामला सामने आया है। ED ने शुक्रवार को इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पांच डायग्नोस्टिक फर्मों के टॉप अधिकारियों के घरों और ऑफिस की तलाशी ली। इस दौरान फर्जी बिल, लैपटॉप, मोबाइल फोन, संपत्ति के कागजात और 30.9 लाख रुपए नगद जब्त किए गए। डेल्टा वैरिएंट ने फिर डराया दुनियाभर में चिंता का कारण बने कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने भारत में संक्रमण के केस बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमैटिकल साइंस के मुताबिक देश में R वैल्यू की दर एक महीने के अंदर 0.93 से बढ़कर 1.01 फीसदी हो गई है। यानी अब कोरोना का एक मरीज एक से ज्यादा व्यक्ति तक संक्रमण फैला रहा है। एक दिन में 6.93 लाख नए मामले दुनिया में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को दुनिया में संक्रमण के 6.93 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 4.55 लाख लोगों ने बीमारी को मात दी है और 10,139 संक्रमितों की इससे जान गई है। राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका बॉम्बे हाईकोर्ट ने शनिवार को राज कुंद्रा को बड़ा झटका देते हुए उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए अदालत से दखल देने की मांग की थी। पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन ने खोले कई राज पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा से क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल टीम ने 8 घंटे की पूछताछ की है। इस दौरान एक्ट्रेस के राज कुंद्रा के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा गया। शर्लिन ने बताया कि उन्होंने पुलिस को कई बड़ी जानकारियां भी दी हैं, क्योंकि वो इस रैकेट में फंसने वाली लड़कियों की मदद करना चाहती हैं। जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शनिवार तड़के एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। साथ ही पुलिस ने घटना के बाद फरार चल रहे आतंकी को गिरफ्तार किया है। मारे गए आतंकी की पहचान साकिब डार के तौर पर हुई है, जो अवंतीपुरा का रहने वाला था। बारिश-बाढ़ के जख्म मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं। मध्य प्रदेश के 6 जिलों में 10 हजार परिवार बेघर हो गए हैं। वहीं राजस्थान में कोटा संभाग की प्रमुख 25 नदियों में से 20 उफान पर हैं। उधर उत्तर प्रदेश में भी स्थिति बिगड़ रही है। प्रयागराज में ही 3 हजार घरों के डूबने का खतरा बना हुआ है।